Thursday, December 26, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्ड'फ्रंट रनिंग' के आरोप के बीच Axis Mutual Fund पर अब SEBI...

‘फ्रंट रनिंग’ के आरोप के बीच Axis Mutual Fund पर अब SEBI की नजर

नई दिल्लीः ‘फ्रंट रनिंग’ के आरोपों से घिरा एक्सिस म्युचुअल फंड अब भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के रडार पर आ गया है। सेबी फ्रंट रनिंग को गंभीर आर्थिक अपराधों में से एक मानती है। सूत्रों के मुताबिक सेबी यह जांच कर रही है कि एक्सिस म्यूच्यूअल फंड के फंड मैनेजर इस अपराध में संलिप्त थे या नहीं।

रिपोर्ट के मुताबिक सेबी की जांच को देखते हुये एक्सिस म्यूच्यूअल फंड ने फ्रंट रनिंग के आरोपी दोनों फंड मैनेजर वीरेश जोशी और दीपक अग्रवाल को जांच पूरी होने तक किसी भी फंड का प्रबंधन करने से रोक दिया है। दोनों फंड मैनेजर सस्पेंड कर दिये गये हैं। जोशी पांच म्यूच्यूअल फंड स्कीम का फंड मैनेजर था जबकि अग्रवाल तीन म्यूच्यूअल फंड स्कीम का फंड मैनेजर था।

एक्सिस म्यूच्यूअल फंड 2.59 ट्रिलियन रुपये के फंड का प्रबंधन करता है। एक्सि सम्यूच्यूअल फंड ने बताया कि एक्सिस एएममसी गत दो माह से स्वत: संज्ञान पर जांच कर रहा है। उसने इसके लिये प्रतिष्ठित सलाहकारों को नियुक्त किया है। एक्सिस म्यूच्यूअल फंड का कहना है कि वह सभी वैधानिक औैर नियामकीय शर्तो का गंभीरता से पालन करता है और वह उल्लंघन के मामलों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाता है।

यह भी पढ़ेंः-अनुराग ठाकुर बोले- खेल की भावना से खेलते हुए नशा मुक्त…

एक्सिस म्यूच्यूअल फंड ने मीडिया से अनुरोध किया है कि वह अटकलों और गॉसिप को तवज्जो न दे। ये निराधार हैं और एक्सिस म्यूच्यूअल फंड इन्हें खारिज करता है। गौरतलब है कि इन दोनों फंड मैनेजर पर आरोप है कि ये म्यूच्यूअल फंड के स्टॉक में निवेश करने से पहले ही व्यक्तिगत तौर पर उस स्टॉक की खरीद कर लेते थे। इसके बाद उस स्टॉक में म्यूच्यूअल फंड का निवेश होता था, जिससे उस स्टॉक के दाम बढ़ जाते थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें