Tuesday, December 17, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeजम्मू कश्मीरJ&K: अनंतनाग मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, हिज़बुल कमांडर समेत 3...

J&K: अनंतनाग मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, हिज़बुल कमांडर समेत 3 आतंकी ढेर

मोदी

अनंतनागः जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जारी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। बताया जा रहा है कि इस मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन का कमांडर अशरफ मौलवी समेत तीन आतंकियों को सेना ने मारा गया है। यह आतंकी दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम के बटकूट इलाके में जंगल में हुई मुठभेड़ में अपने दो साथियों के साथ था। फिलहाल सुरक्षाबलों का सर्च अभियान अभी जारी है।

ये भी पढ़ें..Kanpur: गोद में बेहोश बच्चे को लेकर स्ट्रेचर के लिए भटकती विधवा मां… Video वायरल

खबर की पुष्टि करते हुए कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने कहा कि पहलगाम में अशरफ मौलवी समेत दो अन्य आतंकी मारे गए हैं। अशरफ मौलवी हिजबुल का कश्मीर में कमांडर था। वह इससे पहले 6 मई 2020 को रियाज नाइकू के मारे जाने के बाद कमांडर बनाया गया था। मौलवी के मारे जाने से दक्षिण कश्मीर में हिजबुल की गतिविधियों पर लगाम लगने की उम्मीद है। पूरी घाटी में अब हिजबुल का कोई भी कमांडर जिंदा नहीं बचा है। मौलवी बुरहान वानी के समय जारी हुए आतंकियों की सूची में शामिल था और इस समय पुलिस की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल था। इस आतंकी पर दस लाख का इनाम भी रखा गया था।

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना के बाद सेना की 3 आरआर बटालियन, सीआरपीएफ और जम्मू कश्मीर पुलिस के एसओजी के जवान सिरचन टॉप पहुंचे और उन्होंने तलाशी अभियान शुरू किया। तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों को अपने पास आता देख उन पर गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने अभी तक दो आतंकियों को मार गिराया है। दोनों ओर से गोलीबारी अभी जारी है। अन्य आतंकी बटकूट के पहाड़ी इलाके सिरचन टॉप में छिपे हुए हैं। जंगल होने के कारण आतंकियों की सही संख्या व मौजूदगी के बारे में पता नहीं चल पा रहा है। हालांकि सुरक्षाबलों ने आतंकियों को पूरी तरह से घेर रखा है ताकि जंगल में पेड़ों के पीछे छिपे आतंकी गोलीबारी की आड़ में बचकर न निकल जाएं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें