मुंबईः अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर की आगामी ऐतिहासिक पीरियड ड्रामा फिल्म पृथ्वीराज काफी समय से चर्चा में है। इस फिल्म से मानुषी छिल्लर बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। फिल्म में अक्षय कुमार और मानुषी के अलावा अभिनेता संजय दत्त और सोनू सूद भी अहम भूमिकाओं में हैं।
AKSHAY KUMAR: 'PRITHVIRAJ' TRAILER ON MONDAY… #YRF will launch #PrithvirajTrailer – starring #AkshayKumar – on [Monday] 9 May 2022… Directed by Dr #ChandraprakashDwivedi… 3 June 2022 release in #Hindi, #Tamil and #Telugu. #Prithviraj #IMAX pic.twitter.com/5ycL3teLTj
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 5, 2022
लम्बे समय से चर्चा में बनी हुई इस फिल्म का ट्रेलर सोमवार यानी 9 मई को रिलीज किया जायेगा। इसकी जानकारी फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर दी है। यशराज के बैनर्स तले बनी फिल्म ‘पृथ्वीराज’ में अक्षय कुमार सम्राट पृथ्वीराज के किरदार में होंगे। अभिनेत्री मानुषी छिल्लर राजकुमारी संयोगिता के किरदार में नजर आएंगी।
ये भी पढ़ें..एमपी बैडमिंटन अकादमी की गौरांशी शर्मा ने डेफ ओलंपिक में जीता…
संजय दत्त ‘काका कन्ह’ के किरदार में और सोनू सूद राजकवि चंद बरदाई के किरदार में नजर आएंगे। इन सबके अलावा आशुतोष राणा और साक्षी तंवर भी फिल्म में दिखाई देंगे। फिल्म में इन दोनों कलाकारों का किरदार भी महत्वपूर्ण होगा। चंद्रप्रकाश द्विवेदी द्वारा निर्देशित इस फिल्म को आदित्य चोपड़ा प्रोड्यूस कर रहे हैं। यह फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु में 3 जून, 2022 को रिलीज होगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)