Wednesday, December 25, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeछत्तीसगढ़आधे घंटे में बना बुजुर्ग महिला का राशन कार्ड, भावुक वृद्धा ने...

आधे घंटे में बना बुजुर्ग महिला का राशन कार्ड, भावुक वृद्धा ने सीएम को दिया आशीर्वाद

kabilaso-bai

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh baghel) के गुरुवार को डौरा में आयोजित भेंट मुलाकात कार्यक्रम में 67 वर्षीय बुजुर्ग महिला कबिलासो बाई उस वक्त भावुक हो गईं जब उनकी मांग पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh baghel) ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि अभी इसी वक्त बुजुर्ग महिला का राशन कार्ड बनाकर दीजिये।

मुख्यमंत्री के निर्देश पर आधे घंटे के भीतर ही महिला का राशन कार्ड बन गया। मुख्यमंत्री ने राशनकार्ड देते हुए बुजुर्ग महिला से पूछा अब तो खुश हो दाई। मुख्यमंत्री के इतना कहते ही कबिलासो भावुक हो उठीं और अपने दोनों हाथ आशीर्वाद देने के लिए मुख्यमंत्री के सिर पर रख दिये। बुजुर्ग महिला ने कहा कि मुख्यमंत्री बघेल ला आशीर्वाद देंत हों, बघेल बहुत बने हे, आज तुरन्त मोर काम हो गे हे। इस तरह मुख्यमंत्री की संवेदनशीलता देखते ही चौपाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठी।

ये भी पढ़ें..राहुल के खिलाफ आपत्तिजनक ट्वीट पर छत्तीसगढ़ में दिल्ली के भाजपा…

राज्य के तीन मंत्री भी निकले प्रदेश के दौरे पर

रायपुर: मुख्यमंत्री के अलावा प्रदेश के मंत्रियों का धुआंधार दौरा गुरुवार से शुरू हो रहा है। राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ के तीन मंत्रियों को अलग-अलग हेलीकॉप्टर उपलब्ध कराएं हैं, जो अलग-अलग क्षेत्रों में रवाना होकर प्रदेश में योजनाओं की जमीनी हकीकत को देखेंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बुधवार से जहां सरगुजा संभाग के दौरे पर हैं, वही मंत्री रविंद्र चौबे और कवासी लखमा भी हेलीकॉप्टर से अलग-अलग दिशाओं में दौरा करने निकलेंगे। मंत्री रविंद्र चौबे बलरामपुर के लिए रवाना होंगे, जहां वह विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में दौरा करेंगे। टी एस सिंहदेव जगदलपुर में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। मंत्री कवासी लखमा बस्तर के जगदलपुर पहुंचेंगे। अलग-अलग हेलीकॉप्टर तमाम मंत्रियों को उपलब्ध कराए गए हैं, जिसके जरिए वह सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन और त्वरित निष्पादन का जायजा लेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें