Friday, December 27, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमजमानत मिली, पर राणा दंपति को जेल में ही बितानी होगी रात

जमानत मिली, पर राणा दंपति को जेल में ही बितानी होगी रात

navneet rana
navneet rana

मुंबई: महाराष्ट्र के अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा (Navneet Rana) और उनके विधायक पति रवि राणा को बुधवार को मुंबई के सेशन कोर्ट से जमानत मिल गई लेकिन नवनीत राणा (Navneet Rana) और उनके विधायक पति को आज की रात जेल में ही गुजारनी होगी। वक्त पर जमानत आदेश प्राप्त नहीं होने की वजह से दोनों कि रिहाई अब गुरुवार 5 मई को संभव हो पाएगी।

सांसद नवनीत राणा ने हनुमान चालीसा पढ़ने को लेकर एक चुनौती दी थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि वो अपने समर्थकों के साथ मिलकर सीएम उद्धव ठाकरे के घर मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने जा रही हैं, कोई रोक सके तो रोक ले। उनके इस ऐलान के बाद महाराष्ट्र में शिव सैनिकों ने हाई वोल्टेज ड्रामा किया। उसके बाद प्रधानमंत्री की यात्रा के मद्देनजर राणा दंपति ने वीडियो जारी कर आंदोलन पीछे लेने की बात कही। इसके बावजूद मुंबई पुलिस ने राणा दम्पति पर देशद्रोह जैसे संगीन आरोप लगा कर उन्हें अदालत में पेश किया। कोर्ट ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा दिया था। बार बार कोशिश करने के बाद बुधवार को सेशन कोर्ट से राणा दम्पति को जमानत मिल गई लेकिन समय पर औपचारिकताएं पूरी ना होने की वजह से उन्हें आज की रात जेल में ही काटनी होगी।

ये भी पढ़ें..राज्य सरकार का ऐलान, जुलाई से मिलेगी संस्कृत पढ़ने वाले विद्यार्थियों…

कड़ी शर्तों पर मिली जमानत
राणा दम्पति को कई शर्तों के साथ जमानत मिली है। 50-50 हजार के मुचलके पर दोनों को कोर्ट ने जमानत दी है। जांच अधिकारी दोनों को जब भी पूछताछ के लिए बुलाए, उन्हें पुलिस स्टेशन जाना होगा। इसके लिए उन्हें 24 घंटे पहले फोन पर या ई-मेल पर जानकारी दी जाएगी। नवनीत राणा और उनके पति को निर्देश दिया गया है कि वो किसी भी गवाह या सबूत के साथ छेड़छाड़ नहीं करेंगे, जिससे जांच में किसी भी तरह की बाधा पैदा हो। नवनीत और रवि राणा इस केस को लेकर मीडिया में किसी भी तरह का बयान जारी नहीं कर सकते हैं। ऐसा करने पर कोर्ट की शर्त का उल्लंघन होगा। जमानत की एक शर्त ये भी रखी गई है कि नवनीत राणा और उनके पति जमानत में बाहर रहने के दौरान ऐसा अपराध नहीं दोहराएंगे। यानी वो हनुमान चालीसा पढ़ने या फिर इसी तरह का कोई और बयान नहीं दे सकते। मुंबई कोर्ट ने नवनीत राणा और उनके पति को ये भी निर्देश दिया है कि अगर जमानत की किसी भी शर्त का उल्लंघन किया जाता है तो ऐसे में दोनों की जमानत को तुरंत रद्द कर दिया जाएगा।

जमानत मिलने के बाद भी टली रिहाई
जमानत मिलने के बाद खराब स्वास्थ्य के चलते नवनीत राणा को पुलिस की गाड़ी में जेजे अस्पताल ले जाया गया। कई घंटे तक अस्पताल में रहने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया। पहले कहा जा रहा था कि उन्हें हॉस्पिटल से ही रिहा कर दिया जाएगा लेकिन रिहाई का आदेश नहीं पहुंचने के चलते नवनीत राणा को वापस जेल ले जाया गया। अब यह साफ हो गया है कि आज की रात उन्हें जेल में ही बितानी होगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें