Friday, December 27, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमशादीशुदा प्रेमी ने की थी महिला की हत्या, पत्नी व पिता भी...

शादीशुदा प्रेमी ने की थी महिला की हत्या, पत्नी व पिता भी थे साजिश में शामिल

रायपुर: जिला कोण्डागांव (Kondagaun) के माकड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हीरापुर के जंगलों के बीच 1 मई को अज्ञात महिला का शव मिला था, जिसकी हत्या की गुत्थी को कोण्डागांव (Kondagaun) पुलिस ने सुलझाते हुए हत्यारे प्रेमी को जेल भेजने कि कार्रवाई बुधवार को की गई है। मामले के संबंध में पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने बुधवार को बताया कि 1 मई को माकड़ी के ग्राम हीरापुर के पीड़ित ने माकड़ी थाना में सूचना दी कि हीरापुर के पास ओडिशा से लगे हुए जंगल में एक अज्ञात महिला का शव पड़ा हुआ है।

ये भी पढ़ें..कुसमी पहुंचे सीएम भूपेश बघेल ने जाना लोगों का हाल, की…

इस रिपोर्ट पर तत्काल पुलिस हीरापुर के जंगल पहुंची। मृतिका के हाथ के गोदना एवं पहने हुए कपड़ो को देखकर ओडिशा की महिला के रूप में पहचान की गई। परिजनों से पूछताछ पर पता चला कि मृतिका को ओडिशा निवासी बोलो गौउड, उम्र 40 वर्ष, निवासी मालबेड़ा जिला नवरंगपुर उड़ीसा ने शादीशुदा होने के बावजूद अपने प्रेम जाल में फंसाया था। अरोपित बोलो गौउड को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसने बताया कि महिला उसके घर मालबेड़ा में उसे मिलने के लिए आई थी, जहां दोनों के बीच विवाद होने पर आरोपित ने गुस्से में आकर महिला के गले में गमछा लपेटकर मार दिया एवं आत्महत्या का रूप देने के लिए गमछे का फंदा बनाकर अपने बाड़ी के आम के पेड़ से फांसी पर लटका दिया।

शव को ठिकाने लगाने के लिए अपनी पत्नी की मदद से शव को नीचे उतारा एवं अपने दोस्त भादू नेताम की मदद से शव को हीरापुर के पास जंगल में फेक दिया। आरोपित ने हत्या के बाद उसके मोबाइल को अपने खेत के समीप तालाब में फेकना बताया, जिसे पुलिस ने आरोपित बोलो गौउड की निशानदेही पर गवाहों के समक्ष मृतिका का मोबाइल तालाब से बरामद कर लिया और मृतिका के चप्पल को आरोपित के बाड़ी से एवं घटना में प्रयूक्त आरोपित के मोटरसाइकिल को आरोपित के घर से बरामद कर लिया है। मामलें में अरोपित बोलो गौउड के साथ उस पत्नी दूतिका गौउड उम्र 27 वर्ष और भादू नेताम पिता सुखदेव नेताम को न्याययिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें