Monday, January 20, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्ड‘धाकड़’ के न्यू साॅन्ग ‘शीज ऑन फायर’ का टीजर रिलीज, कंगना के...

‘धाकड़’ के न्यू साॅन्ग ‘शीज ऑन फायर’ का टीजर रिलीज, कंगना के हाॅट अंदाज के फैंस हुए कायल

मुंबईः बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म ‘धाकड़’ के नए गाने ‘शीज ऑन फायर’ का टीजर रिलीज हो चुका है। इस गाने को रैपर बादशाह ने तैयार किया है। कंगना रनौत का कहना है कि ‘शीज ऑन फायर’ गाना उनके किरदार ‘अग्नि’ को बखूबी तरह से समझाता है।

कंगना रनौत कहती हैं, बादशाह ने जिस तरह से गाने को कंपोज किया है, वह मुझे बहुत पसंद आया है। गाना ऑन फायर एजेंट अग्नि की शक्ति को दिखाता है कि उसे कोई अपने लक्ष्य को प्राप्त करने से रोक सकता। इस गाने को लेकर रैपर बादशाह ने कहा कि मुझे गाने के लिए ऐसी धुन तैयार करनी थी जो आकर्षक हो, साथ ही फिल्म के कहानी से भी मेल खाता हो। गाने का टाइटल एजेंट अग्नि पर आधारित है। जिस तरह से वह फिल्म में अपने मिशन को पूरा करती है। गाना दर्शकों को उनके जज्बे और साहस की झलक दिखाएगा।

ये भी पढ़ें..दुष्कर्म पीड़िता के पिता ने हाईकोर्ट में कहा- नहीं चाहिए CBI…

फिल्म प्रोड्यूसर दीपक मुकुट ने कहा, गाने के पीछे हमारी कड़ी मेहनत लगी है। बादशाह ने श्शीज ऑन फायरश् में अद्भुत काम किया है। उम्मीद है कि यह गाना दर्शकों को भी पसंद आएगा। सोहम रॉकस्टार एंटरटेनमेंट प्रस्तुत ‘धाकड़’ को दीपक मुकुट और सोहेल मक्लई प्रोड्यूस कर रहे हैं। वहीं हुनर मुकुट को-प्रोड्यूसर हैं। फिल्म में संगीत एसआरई म्यूजिक के तहत तैयार किया गया है। जो, जी स्टूडियोज पर 20 मई, 2022 को रिलीज हो जाएगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें