मुंबईः आईपीएल 2022 के 48वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 8 विकेट से हरा दिया है। पंजाब की इस जीत में कगिसो रबाडा ने गेंद से कमाल दिखाया तो वहीं धवन-राजपक्षे और लिविंगस्टोन ने बल्ले से कोहराम मचाया। लिविंगस्टोन ने तो शमी के एक ही ओवर में चार छक्के जड़ते हुए 28 रन बटोरे और टीम को जीत दिला दी। लिविंगस्टोन ने शमी के एक ओवर में 6,6, 6, 4, 2, 4, जड़ दिए। जिसकी बदौलत पंजाब ने गुजरात को आठ विकेट से हरा दिया।
ये भी पढ़ें..डेनमार्क में बोले पीएम- हर भारतीय के दिल में बसता है वसुधैव कुटुंबकम
धवन-राजपक्षे ने खेली तेजतर्रार पारी
दरअसल गुजरात से मिले 144 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स को तीसरे ओवर में ही बेयरस्टो के रूप में झटक लगा। बेयरस्टो एक रन बनाकर शमी का शिकार बने। इसके बाद शिखर धवन और भनुका राजपक्षे ने जोरदार बल्लेबाजी करते हुए टीम के जीत की नींव रखी। दोनों के बीच 87 रनों की तेजतर्रार साझेदारी हुई। इस जोड़ी को फर्ग्यूशन ने राजपक्षे (40 रन) को आउट कर तोड़ा। इसके बाद पंजाब का कोई विकेट नहीं गिरा और धवन-लिविंगस्टोन ने पंजाब को मैच में किंग्स बना दिया। चार ओवर पहले ही लक्ष्य हासिल कर लेने के टीम के नेट रनरेट में भी काफी इजाफा हुआ।
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने 143 रन बनाए। हालांकि एक बार फिर गुजरात की शुरुआत ठीक नहीं रही और तीसरे ओवर में सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल 9 रन बनाकर आउट हो गए। टीम का स्कोर जब 34 पहुंचा तो रबाड़ा ने विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा को पवेलियन की राह दिखाई। इसके बाद विकेटों के गिरने के सिलसिला जारी रहा। हालांकि एक छोर पर साई सुदर्शन टिके रहे और 65 रन की नाबाद पारी खेली। इनके छोड़कर गुजरात का कोई बल्लेबाज पिच पर टिकने का माद्दा नहीं दिखा सका। पंजाब के लिए कगिसो रबाडा ने चार विकेट लिए, जबकि अर्शदीप सिंह, ऋषि धवन और लिविंगस्टोन को एक-एक विकेट मिला।
रबाडा ने बनाया रिकॉर्ड
इस मैच में कगिसो रबाडा ने 33 रन देकर 4 विकेट हासिल किये। इस दौरान रबाडा ने साहा, राशिद खान, राहुल तेवतिया और लोकी फर्ग्यूसन को अपना शिकार बनाया। इस तरह रबाडा ने अपने आईपीएल करियर में 59 मैच में छठी बार चार या उससे ज्यादा विकेट लेने के कारनामा किया। उन्होंने इस उपलब्धि को हासिल कर अमित मिश्रा को पीछे छोड़ा। अमित मिश्रा ने 154 मैच में 5 बार चार या उससे ज्यादा विकेट हासिल किये थे। वहीं अब रबाडा से आगे सुनील नरेन (8 बार) और लसिथ मलिंगा (7 बार) हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)