Tuesday, January 7, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअवर्गीकृतबीए ऑनर्स में 71 प्रतिशत अंक लाकर किसान की बेटी ने रोशन...

बीए ऑनर्स में 71 प्रतिशत अंक लाकर किसान की बेटी ने रोशन किया नाम

पटना: बगहा अनुमंडल अंतर्गत प्रखंड बगहा एक के पतिलार पंचायत स्थित चैनपुर गांव के एक किसान की बेटी ने बीए ऑनर्स (BA honours) में 71 प्रतिशत अंक लाकर प्रखंड के साथ ही अनुमंडल को गौरवान्वित किया है। समाजसेवी सह खेतिहर किसान अरविंद यादव के तीन बेटियों मे सबसे छोटी बेटी नेहा कुमारी शुरु से ही मेघावी रही। नेहा की मां मीरा देवी कुशल गृहणी है।

पिता अरविंद यादव ने बताया कि नेहा शुरु से ही मेघावी रही। मैट्रिक व इन्टर परीक्षा में भी सर्वाधिक अंक लाकर साबित कर दिया की बेटा से कम बेटियां नहीं है। एमजेके कालेज बेतिया मे हिन्दी से बीए ऑनर्स (BA honours) की परीक्षा में सर्वाधिक अंक लाकर पंचायत के साथ ही अनुमंडल को गौरवान्वित किया है। नेहा अब प्रोफेसर बन कर शिक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ करने की सोच बनाई है।

ये भी पढ़ें..अस्पताल में बिजली कटने से गर्मी से तड़पते रहे मरीज, CMO...

उन्होंने बताया कि इनके दादा स्व ब्रह्मदेव यादव को हिन्दी में यूनिवर्सिटी से डिस्टेशन मिला था। वे बहुत ही बडे योग्य शिक्षक रहे। उन्होंने बताया कि दादा जी के संस्कार से प्रेरित होकर शिक्षा विभाग में ही जाकर सेवा करने की सोच बनाई है। कहा कि मन में सोच व दृढ इच्छाशक्ति हो तो हर शिखर की बुलंदियों को छूआ जा सकता है।

अपनी सफलता का श्रेय अपने दादा माता पिता को दी है। ऑनर्स में सर्वाधिक अंक लाने पर परिजनों ने मिठाई खिला कर खुशी की इजहार किया। वहीं, परिजनों मे काफी खुशी का माहौल कायम है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें