Friday, January 24, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेशगुजरात स्थापना दिवस: आज होंगे कई कार्यक्रम, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने शुभकामनाएं

गुजरात स्थापना दिवस: आज होंगे कई कार्यक्रम, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने शुभकामनाएं

नई दिल्लीः गुजरात का आज 62वां स्थापना दिवस (Gujarat Foundation Day) है। आज इस अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित होने वाले हैं। इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बधाई दीं। गुजरात के पाटण में आयोजित कार्यक्रम में रविवार को राज्य के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल की उपस्थिति में पाटण जिले के नागरिकों को 369 करोड़ रुपए के 429 विकास परियोजनाओं की सौगात मिलेंगी।

ये भी पढ़ें..चीन में लॉकडाउन के कारण एप्पल को हो रहा भारी नुकसान

राष्ट्रपति कोविंद ने ट्वीट संदेश में कहा, “गुजरात दिवस पर, राज्य के सभी निवासियों को शुभकामनाएं। महात्मा गांधी व सरदार पटेल की धरती, विकास के मानकों पर देश के अग्रणी राज्यों में है। यहां के प्रगतिशील लोगों और उद्यमियों ने पूरे विश्व में गुजरात और भारत की विशेष पहचान बनाई है। मैं राज्य की निरंतर प्रगति की कामना करता हूं।” उपराष्ट्रपति नायडू ने ट्वीट कर कहा, “गुजरात के लोगों को उनके राज्य स्थापना दिवस पर हार्दिक बधाई। अपनी आध्यात्मिक विरासत, प्रतिष्ठित स्मारकों और विविध वन्य जीवन के लिए जाने जाने वाले गुजरात ने देश के विकास में काफी योगदान दिया है। राज्य विकास के लिए अपनी तीव्र प्रगति जारी रखे।”

प्रधानमंत्री मोदी ने एक ट्वीट संदेश में कहा, “गुजरात के स्थापना दिवस पर, गुजरात के लोगों को मेरी बधाई। महात्मा गांधी, सरदार पटेल और कई अन्य महान लोगों के आदर्शों से प्रेरित होकर, गुजरात के लोगों को उनकी विविध उपलब्धियों के लिए व्यापक रूप से सराहा जाता है। आने वाले वर्षों में गुजरात प्रगति करता रहे।”

गौरतलब है कि गुजरात स्थापना दिवस (Gujarat Foundation Day) की पूर्व संध्या पर सूरत में खेल-संस्कृति एवं गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी के मार्गदर्शन में ‘नो-ड्रग्स, सेफ, फिट एंड स्मार्ट सिटी’ के संदेश के साथ एक नाइट मैराथन का आयोजन किया गया। शहर के युवाओं को नशे से दूर रखने तथा उन्हें शारीरिक, मानसिक रूप से स्वस्थ एवं सक्षम बनाने के उद्देश्य से इस दौड़ का आयोजन किया गया। मैराथन के दौरान 5, 10 और 21 किमी दौड़ का आयोजन किया गया। दौड़ने वाले धावकों के लिए कुल 13.50 लाख रुपए पुरस्कार की राशि रखी गई थी। मंत्री हर्ष संघवी ने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य ड्रग्स के खिलाफ जागरूकता पैदा करना है। हम ‘उड़ता गुजरात’ नहीं हैं, ड्रग डीलरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रहे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें