Thursday, December 26, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशखिलाड़ियों की फिटनेस को लेकर सरकार गंभीर, 100 ग्राम पंचायतों में खोले...

खिलाड़ियों की फिटनेस को लेकर सरकार गंभीर, 100 ग्राम पंचायतों में खोले जायेंगे ओपन जिम

yogi1

लखनऊः गांव के छोटे खेल मैदानों से निकलने वाले खिलाड़ियों को योगी सरकार अपने दूसरे कार्यकाल में बड़ी सौगात देने जा रही है। पहले चरण में 100 ग्राम पंचायतों में खेल मैदानों को विकसित करने और वहां ओपन जिम खुलवाने की बड़ी तैयारी की गयी है। खिलाड़ी खेलने के साथ अपनी फिटनेस का भी ध्यान रखें, इसकी चिंता सरकार कर रही है। खेलों को बढ़ावा देने और खिलाड़ियों को खेल की सुविधा उपलब्ध कराना उसकी प्राथमिकताओं में शामिल है।

‘खूब खेलो, खूब बढ़ो’ मिशन को साकार करने में जुटी राज्य सरकार का ध्यान गांव से निकलने वाले खिलाड़ियों पर सबसे अधिक है। पूरी दुनिया में देश का नाम रोशन करने वाले यह खिलाड़ी सुविधाओं से वंचित न रहें, इसके लिए कई योजनाएं बना रही है। युवा कल्याण विभाग मनरेगा योजना से ग्राम पंचायत स्तर पर गांव-गांव तक खेलों के मैदान और ओपन जिम की व्यवस्था करने में लगा है। दूसरी तरफ सरकार खेल प्रतिभाओं को निखारने और प्रदेश के अंदर खेल प्रतिस्पर्धा को तेज करने के भी प्रयास कर रही है। सरकार का उद्देश्य खेलों में उत्तर प्रदेश को देश के अंदर अग्रणी राज्य के रूप में स्थापित करना है। विभागीय अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिये बेहतर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण देने वाले विशेषज्ञ कोच नियुक्त किये गये हैं।

ये भी पढ़ें..दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में फिर चली गोली, दो वकील घायल,…

छात्रावासों में खिलाड़ियों की सहूलियत बढ़ाने के साथ-साथ नए स्टेडियम का निर्माण भी तेजी से कराया जा रहा है। गौरतलब है कि पूर्व के कार्यकाल में योगी सरकार ने 19 जिलों में 16 खेलों के प्रशिक्षण के लिये 44 से अधिक छात्रावास बनवाए, खेल किट के लिये धनराशि को 1000 से बढ़ाकर 2500 रुपये किया है। ओलंपिक खेलों में पदक जीतकर लाने वाले खिलाड़ियों को कई तोहफे भी दिए हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें