Monday, January 6, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदुनियाबिलावल भुट्टो बन सकते हैं पाकिस्तान के अगले विदेश मंत्री

बिलावल भुट्टो बन सकते हैं पाकिस्तान के अगले विदेश मंत्री

इस्लामाबादः पाकिस्तान की नई शहबाज शरीफ की गठबंधन सरकार में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो देश के अगले विदेश मंत्री बन सकते हैं। पाकिस्तान की पूर्व विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार को उप-विदेश मंत्री बनाए जाने की संभावना है।

जानकारी के मुताबिक गठबंधन की शर्तों के मुताबिक पीपीपी और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) में मंत्रालयों का समान रूप से बंटवारा होगा। पीएमएल-एन सभी बड़े विभाग जैसे वित्त मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय और गृह मंत्रालय अपने पास रखेगी, वहीं विदेश मंत्रालय और मानवाधिकार से जुड़े मंत्रालय पीपीपी को मिलेंगे।

माना जा रहा है कि बिलावल पहले विदेश मंत्री का पद लेने के लिए तैयार नहीं थे। उन्हें लगता था कि इससे पार्टी चेयरमैन के तौर पर उनके काम पर असर पड़ेगा, लेकिन पार्टी के लोगों ने उनको पूर्व विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार के साथ इस पद को लेने के लिए कहा। इस फॉर्मूले के तहत बिलावल भुट्टो विदेश मंत्रालय के सभी बड़े काम देखेंगे और विदेशी दौरे करेंगे। वहीं विदेश मंत्रालय के रोजमर्रा के काम हिना रब्बानी खार देखेंगी।

उल्लेखनीय है कि हिना रब्बानी खार 2011 से 2013 तक पाकिस्तान की विदेश मंत्री रह चुकी हैं। हिना रब्बानी पाकिस्तान की पहली सबसे युवा विदेश मंत्री थीं। यूसुफ रजा गिलानी की सरकार में हिना रब्बानी खार को विदेश मंत्री बनाया गया था। उस वक्त उनकी उम्र मात्र 33 साल थी। इत्तेफाक से बिलावल भुट्टो भी इसी उम्र में पाकिस्तान के विदेश मंत्री बनने जा रहे हैं।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें