Sunday, November 17, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशप्रसव में हुई लापरवाही से प्रसूता ने तड़प-तड़प कर तोड़ा दम,आक्रोशित परिजनों...

प्रसव में हुई लापरवाही से प्रसूता ने तड़प-तड़प कर तोड़ा दम,आक्रोशित परिजनों ने काटा हंगामा

चित्रकूटः यूपी के चित्रकूट जिले के जिला अस्पताल में डाक्टरों एवं चिकित्सा कर्मियों की लापरवाही उजागर हुई है। सीएमएस समेत परिजनों के घंटों आवाज लगाने के बाद भी महिला विशेषज्ञ चिकित्सक के दरवाजा न खोलने से एक प्रसूता की दर्द से तड़प-तड़प कर मौत हो गई। मामले में परिजनों ने गंभीर लापरवाही बरतने का आरोप लगा अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा काटा। सपा के सदर विधायक अनिल प्रधान ने आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही की मांग की है। वहीं इस मामले में पुलिस ने आरोपी डॉक्टर रफीक के खिलाफ कोतवाली कर्वी में मृतका के ससुर की तहरीर पर गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है।

ये भी पढ़ें..नन्हीं धावक के लगन-समर्पण को देख गदगद हुए सीएम योगी, उपहार देकर बढ़ाया मनोबल

जानकारी के मुताबिक, चित्रकूट जिला मुख्यालय के बलदाऊ गंज मोहल्ला निवासी रोशनी मिश्रा (25) पत्नी सुभांशु मिश्रा को प्रसव पीडा के चलते शुक्रवार की रात करीब 9 बजे जिला अस्पताल में डिलेवरी के लिए भर्ती कराया गया था। जिला अस्पताल के चिकित्सा कर्मियों द्वारा प्रसव में बरती गई लापरवाही के चलते महिला की हालत गंभीर हो गई। शनिवार की तड़के प्रसूता ने एक पुत्री को जन्म दिया। लेकिन बच्चेदानी की थैली के बाहर आते ही महिला की हालत बिगड़ गई। परिजन डॉक्टरों से मदद की गुहार लगाते रहे लेकिन अस्पताल में महिला विशेषज्ञ के पद पर तैनात डा0 रफीक अंसारी ने अपने सरकारी आवास का दरवाजा तक नही खोला। वहीं, सीएमएस के भी बुलाने पर भी महिला विशेषज्ञ अस्पताल नहीं पहुंचें। डाक्टर एवं चिकित्सा कर्मियों द्वारा प्रसव में बरती गई घोर लापरवाही के चलते महिला की दर्द से तड़प-तड़प कर मौत हो गई।

घटना से आक्रोशित परिजनों ने शनिवार को डॉक्टरों और स्टाफ पर लापरवाही का गंभीर आरोप लगा अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा काटा। साथ ही आरोपी डॉक्टर की गाड़ी में तोड़फोड़ भी की। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचते ही प्रशासन ने जांच शुरू की, तो पता चला की प्रसव के दौरान जिला अस्पताल से डॉक्टर नदारद थे। नर्सों के सहारे प्रसव कराया जा रहा था। सीएमएस द्वारा डॉक्टर के घर जाने के बाद भी डॉक्टर अस्पताल नहीं आया। वहीं मामला गरमाते देख पुलिस ने मृतका के ससुर की तहरीर पर मामले में आरोपी डॉक्टर रफीक अंसारी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है।

घटना की जानकारी मिलने के बाद जिला अस्पताल पहुंचे सपा विधायक अनिल प्रधान ने पीडित परिजनों को सान्त्वना देते हुए मामले में दोषी डाक्टरों एवं चिकित्सा कर्मियों के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की। विधायक ने बताया कि जिलाधिकारी से इस मामले की मजिस्ट्रेटी जांच करवाने को कहा गया है।

विधायक ने कहा कि मृतका एवं उनके परिवारी जनों को न्याय दिलाने के लिये पूरा प्रयास किया जायेगा। मामले में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही हागी। उन्होंने कहा कि जिले की एक बेटी की जान स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के कारण चली गई है। जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से धड़ाम है। स्वास्थ विभाग के अधिकारी मनमानी किसी भी हाल में बर्दास्त नहीं की जायेगीै। सालो से चित्रकूट का जिला अस्पताल महज रेफर सेन्टर बना हुआ है। यदि जल्द सुधार न हुआ तो विधानसभा में जिले की लचर स्वास्थ्य व्यवस्था का मुददा उठाया जायेगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें