Thursday, December 26, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमसोशल मीडिया पर लड़की की फोटो वायरल करने वाला आरोपी गिरफ्तार

सोशल मीडिया पर लड़की की फोटो वायरल करने वाला आरोपी गिरफ्तार

फरीदाबादः सोशल मीडिया पर अश्लील फोटो और वीडियो वायरल करने वाले आरोपी को शुक्रवार महिला थाना सेंट्रल की टीम ने मेरठ से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी मोहम्मद तय्यब उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले का रहने वाला है। आरोपी की लड़की से पहचान फेसबुक के माध्यम से करीब 3 साल पहले हुई थी। जो दोनों आपस में एक दूसरे से बातचीत करते थे।

आरोपी ने बातचीत के दौरान लड़की से उसकी फोटो और वीडियो मंगवा ली थी। जब लड़की ने बताया कि उसका रिश्ता हो गया है अब वह उससे बात न करें। जिस पर आरोपी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अगर तुमने बात करनी बंद की तो मैं तुम्हारे फोटो और वीडियो व्हाट्सएप और फेसबुक पर वायरल कर दूंगा और तुम्हारे परिवार वालों को जान से मार दूंगा। जहां तुम्हारी शादी होगी वहां से मैं शादी तुड़वा दूंगा और आरोपी ने लड़की की अश्लील फोटो और वीडियो लड़की के भाई के फोन पर भेज दी।

यह भी पढ़ेंः-कैबिनेट मंत्री ने अधिकारियों को दिए विकास कार्यों के बेहतर क्रियान्वयन…

लडक़ी ने महिला थाना सेंट्रल को लिखित शिकायत दी। जिस पर महिला थाना द्वारा मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर की गई थी। महिला थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जीता की टीम ने आरोपी को गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर उत्तर प्रदेश के मेरठ से गिरफ्तार किया, जिस फोन के द्वारा आरोपी ने अश्लील फोटो और वीडियो वायरल की थी उस फोन को बरामद कर लिया गया है। आरोपी से पूछताछ होने के बाद अदालत में पेश कर जेल भेज दिया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें