Tuesday, October 22, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeअन्यबिजनेसएलन मस्क ने ट्विटर को दिया ये बड़ा ऑफर, पत्र लिखकर की...

एलन मस्क ने ट्विटर को दिया ये बड़ा ऑफर, पत्र लिखकर की पेशकश

नई दिल्लीः दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदने का एक बड़ा प्रस्ताव दिया है। इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) ने हाल में ट्विटर में 9.2 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के बाद यह ऑफर दिया है। इसके लिए उन्होंने 41.39 अरब डॉलर (3.2 लाख करोड़ रुपये) कीमत नकद चुकाने की बात कही है।

सोशल मीडिया साइट ट्विटर इंक ने गुरुवार को शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि एलन मस्क ने ट्विटर को एक पत्र भेजा है, जिसमें कंपनी के बाकी शेयरों को खरीदने का प्रस्ताव था। एलन मस्क ने ट्विटर के प्रत्येक शेयर के लिए 54.20 डॉलर की पेशकश की है। गौरतलब है कि मस्क के पास इस वक्त ट्विटर के 9 फीसदी से ज्यादा शेयर हैं। वह कंपनी के सबसे बड़े शेयरधारक हैं।

यह भी पढ़ेंः-एक-दूजे के हुए रणबीर-आलिया, परिवार के सदस्यों और करीबी दोस्तों की…

उल्लेखनीय है कि पिछले हफ्ते एलन मस्क ने ट्विटर में 9.2 फीसदी हिस्सेदारी यानी करीब 7.35 करोड़ शेयर खरीदे थे, जिससे वे कंपनी के सबसे बड़े शेयर होल्डर बन गए थे। इसके बाद कंपनी ने उन्हें निदेशक मंडल में शामिल होने का ऑफर किया था लेकिन कुछ दिन पहले एलन मस्क ने कहा था कि वह अब सोशल मीडिया कंपनी के निदेशक मंडल में शामिल नहीं होंगे। इसकी जानकारी ट्विटर के सीईओ पवन अग्रवाल ने दी थी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें