Thursday, December 19, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेशनवाब मलिक की याचिका पर सुनवाई को सुप्रीम कोर्ट तैयार, मनी लांड्रिंग...

नवाब मलिक की याचिका पर सुनवाई को सुप्रीम कोर्ट तैयार, मनी लांड्रिंग मामले में हिरासत में हैं मंत्री

nawab-malik

नई दिल्लीः उच्चतम न्यायालय महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक की याचिका पर जल्द सुनवाई के लिए तैयार हो गया है। नवाब मलिक की ओर से वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने इस मामले पर जल्द सुनवाई की मांग की जिसके बाद कोर्ट ने जल्द सुनवाई करने का भरोसा दिया। कपिल सिब्बल ने चीफ जस्टिस एनवी रमना की अध्यक्षता वाली बेंच के समक्ष इस मामले को मेंशन करते हुए कहा कि मनी लाउंड्रिंग एक्ट 2005 में लागू किया गया है, जबकि ईडी 2000 में हुए लेन-देन को आधार बनाकर हिरासत में रखा गया है।

नवाब मलिक ने याचिका दायर कर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की ओर से की जा रही जांच के मामले में रिहाई की मांग की है। दरअसल 15 मार्च को बांबे हाईकोर्ट ने नवाब मलिक की बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर सुनवाई करते हुए नवाब मलिक को कोई भी राहत देने से इनकार कर दिया था। नवाब मलिक ने याचिका में कहा है कि स्पेशल कोर्ट की ओर से हिरासत में भेजने का आदेश पूरे तरीके से गैरकानूनी है।

ये भी पढ़ें..पूर्व IPS इकबाल सिंह लालपुरा फिर बने राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के…

बता दें कि ईडी ने 23 फरवरी को आतंकी दाऊद इब्राहिम के खिलाफ दर्ज एफआईआर के मामले में नवाब मलिक को गिरफ्तार किया था। एफआईआर में दाऊद की बहन हसीना पारकर से जुड़े भूमि सौदे के मामले में मलिक को टेरर फंडिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें