नई दिल्ली: कोरोना महामारी और आर्थिक संकट के बीच कनाडा के बाजार में भारत भारत के बेबी कॉर्न और केले बिकेंगे। इसके लिए भारत और कनाड के बीच समझौता हुआ है। इस संबंध में शनिवार को कृषि मंत्रालय के सचिव (कृषि एवं किसान कल्याण) मनोज आहूजा ने एक बयान जारी कर कहा कि भारतीय केले और बेबी कॉर्न के लिए बाजार पहुंच के मुद्दे पर भारत और कनाडा के राष्ट्रीय पौध संरक्षण संगठनों के बीच एक समझौता हुआ है। इस समझौते के बाद अब भारत के बेबी कॉर्न और केले कनाड के बाजारों में बिक सकेंगे।
उल्लेखनीय है कि यह समझौता भारत के कृषि मंत्रालय के सचिव मनोज आहूजा और कनाडा के उच्चायुक्त कैमरून मैके के बीच सात अप्रैल को हुई थी। जिसके बाद आज कनाडा ने सूचित किया कि भारत से कनाडा को ताजा बेबी कॉर्न का निर्यात अप्रैल से शुरू हो सकता है। इसके अलावा भारत की ओर से ताजा केले के लिए प्रदान की गई तकनीकी जानकारी के आधार पर कनाडा ने भारतीय केले को कनाडा में निर्यात के लिए तत्काल प्रभाव से स्वीकृति दी है।
यह भी पढ़ेंः-मोदी को राम और योगी को कृष्ण कहने वाले युवक की…
कनाडा सरकार के इस निर्णय से इन फसलों को उगाने वाले भारतीय किसानों को अत्यधिक लाभ होगा और भारत की निर्यात आय में भी वृद्धि होगी। केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर बीते दिनों अपने बयान में कहा था कि भारत अब कृषि के क्षेत्र में पूरी तरह आत्मनिर्भर है। अब देश ऐसी स्थिति में है कि वह दूसरे देशों को खाद्यान उपलब्ध करा रहा है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)