Friday, December 20, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेश6 माह में जिला प्रशासन ने भूमाफिया के कब्जे से मुक्त कराई...

6 माह में जिला प्रशासन ने भूमाफिया के कब्जे से मुक्त कराई 1.86 करोड़ की भूमि

अनूपपुर: भू-माफिया, असामाजिक तत्वों के विरुद्ध ठोस कार्रवाई के संबंध में मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए निर्देश का जिले में कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी सोनिया मीना के मार्गदर्शन में जिले के चारों अनुभागों अनूपपुर, कोतमा, पुष्पराजगढ़ एवं जैतहरी के अनुविभागीय दण्डाकधिकारियों एवं तहसीलदारों, नायब तहसीलदारों द्वारा स्थानीय पुलिस व शासकीय अमले की सहायता से भू-माफिया/गुण्डा/शासकीय भूमि पर अवैध कब्ज़ा करने वालों पर कड़ी कार्यवाही की गई है। जिला प्रशासन द्वारा शनिवार को जारी 6 माह के रिकॉर्ड में माह अक्टूबर 2021 से मार्च 2022 तक कुल 19.87 एकड़ भूमि मुक्त कराई गई है। मुक्त भूमि की कीमत शासकीय गाइड लाइन अनुसार 1 करोड़ 86 लाख 32 हजार 252 रुपये है।

तहसील अनूपपुर अन्तूर्गत अतिक्रमणकर्ता दिनेश पुत्र स्व . दशरथ सिंह निवासी भालूमाड़ा, प्रेम पुत्र सुक्खा, कन्हैया लाल पुत्र मैकू, कतहुरा पुत्र छोटा, उमेश पुत्र जयलाल, सुरेश पुत्र जयलाल, बहोरी पुत्र गल्लु, शिवकुमार पुत्र जयलाल, रामसोरथ पुत्र टंगटर सभी निवासी मानपुर, उषा पत्नी रामलाल निवासी ग्राम छिल्पाप, मिठाई लाल पुत्र भागवत निवासी ग्राम खांडा, नान पुत्र चमरू ग्राम बम्हनी, विष्णु शर्मा पुत्र राधेलाल ग्राम फुनगा, केशवन पुत्र दुलारे ग्राम धनगवां के कब्जे से अतिक्रमित भूमि 13.68 एकड़ मुक्त कराई गई, जिसकी कीमत 1 करोड़ 53 लाख 50 हजार रुपये है। तहसील कोतमा अन्तर्गत अतिक्रमणकर्ता गणेश पुत्र भोला सिंह निवासी ग्राम रेउला, कमल सिंह ग्राम कुहका, बालकरण सिंह से अतिक्रमित भूमि 0.75 एकड़ मुक्त कराई गई जिसकी कीमत 2 लाख 75 हजार रुपये है।

जैतहरी तहसील अन्तएर्गत रवि राठौर ग्राम लहरपुर, संतोष चौधरी पुत्र धनई, रघुनाथ गुप्ता पुत्र जगदीश ग्राम मुण्डा, गुलाब सिंह पुत्र कुंवारे लाल झाइताल, सुदामा पुत्र भैयालाल राठौर निवासी गोरसी अतिक्रमित भूमि 1.818 एकड़ मुक्त कराई गई, जिसकी कीमत 10 लाख 35 हजार रुपये है।

पुष्पराजगढ़ तहसील अन्तर्गत तन्द्रा राय पुत्र स्व. बीके राय वार्ड नं. 05 कपिल धारा रोड अमरकण्टक, शैलेन्द्र गिरी सरस्वती पुत्र गणपती सिंह वार्ड नं. 06 अमरकण्टक, जीतनारायण पुत्र जगतसिंह ग्राम पटना, मोकेलाल पुत्र मोहन ग्राम हर्षवाह, भाव सिंह पुत्र थारू नायक ग्राम गिरवी अतिक्रमित भूमि 3.63 एकड़ मुक्त कराई गई। जिसकी कीमत 19 लाख 72 हजार 252 रुपये है। नगरीय निकाय क्षेत्र अंतर्गत शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर्ताओं द्वारा किए गए अतिक्रमण को मुक्त कराने की कार्रवाई के तहत 7.49 एकड़ भूमि कीमत 91 लाख 14 हजार 880 रुपये एवं ग्रामीण क्षेत्र में अतिक्रमण मुक्त कराई गई भूमि 12.37 एकड़ कीमत 95 लाख 17 हजार 372 रुपये है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें