लखनऊः पिछले कुछ वक्त में साउथ सिनेमा बॉलीवुड पर हावी रहा है। पूरे भारत के साथ-साथ विदेशों में टॉलीवुड की फिल्मों का डंका बज रहा है। इसकी शुरूआत हुई 2015 में आई एसएस राजामौली की फिल्म (movies) बाहुबली द बिगनिंग से। इसके बाद बाहुबली 2 ने तो बॉक्स ऑफिस पर तहलका ही मचा दिया और पूरे भारत समेत देश के कई हिस्सों में धमाकेदार प्रदर्शन किया। इसके बाद कई साउथ की फिल्मों ने बॉलीवुड को पीछे करते हुए अच्छी कमाई की। साउथ का तूफान एक बार फिर देखने को मिला पिछले साल के अंत में रिलीज हुई साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा द राइज में।
ये भी पढ़ें..अवैध शराब बेचने से रोकने पर पुलिस टीम पर हमला, 19 पर केस दर्ज
इस फिल्म (movies) ने बॉक्स ऑफिस पर तलहका मचा दिया। फिल्म के हिंदी वर्जन को अपार सफलता मिली। इसके बाद अभी 25 मार्च को रिलीज एसएस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ अपनी सफलता के झंडे गाड़ रही है और बॉक्स ऑफिस पर अपनी कमाई से आग लगा रही है। मगर ये तो सिर्फ शुरूआत हैए आने वाले वक्त में साउथ की कई और बड़ी फिल्में रिलीज को तैयार हैंए जो बॉलीवुड में अपनी सफलता का झंडा गाड़ सकती हैं। बॉलीवुड पर लगातार टॉलीवुड के हावी होने के अगर कारणों पर नजर डालेंए तो देखनो को मिलता है कि साउथ में मास फिल्में बनाई जाती हैं।
इन फिल्मों में एक्शन की भरमार होती है। इसके अलावा जो एक और बात साउथ सिनेमा को बॉलीवुड से अलग करती हैए वो है साउथ फिल्मों में दिखाई जाने वाली भारतीय संस्कृति। एक ओर बॉलीवुड जहां बाहरी संस्कृति और मॉडर्नेस को अडॉप्ट करने में लगा हैए वहीं दूसरी ओर साउथ में भारतीय संस्कृति को प्रमुखता से दिखाया जाता है। साउथ की हर फिल्म में भारतीय संस्कृति और भगवान के प्रति श्रृद्धा को केंद्र में रखा जाता है। शायद यही कारण है कि वहां की फिल्में मास फिल्में होने के बाद भी लोगों के दिलों तक आसानी से पहुंच जाती हैं और बॉलीवुड पर धीरे.धीरे हावी होती जा रही हैं। जानते हैं आने वाली उन साउथ फिल्मों के बारे में जो बॉलीवुड फिल्मों को पिला सकती हैं पानी।
केजीएफ चैप्टर 2
आरआरआर के बाद साउथ इंडस्ट्री की एक और मच अवेटेड फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 भी सिनेमाघरों में धमाल मचाने को तैयार है। सुपरस्टार यश स्टारर ये फिल्म (movies) 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म का बजट 100 करोड़ बताया जा रहा है। 2018 में आई केजीएफ चैप्टर 1 ने बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई की थीए अब ऐसी ही कमाई की उम्मीद कैजीएफ चैप्टर 2 से भी है।
लाइगर
अर्जुन रेड्डी स्टार विजय देवरकोंडा की एक अलग ही फैन फॉलोइंग है। इस साल एक लंबे इंतजार के बाद विजय देवरकोंडा की फिल्म लाइगर सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। ये फिल्म फिल्म 25 अगस्त को रिलीज होगी। फिल्म में विजय के साथ अनन्या पांडेय मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।
आदिपुरुष
साउथ की एक और फिल्म (movies) जो बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड स्थापित कर सकती हैए वो है बाहुबली स्टार प्रभास की आदिपुरुष। रामचारित मानस की पृष्ठभूमि पर आधारित ये फिल्म अगले साल जनवरी 2023 में रिलीज हो सकती है। इस फिल्म में प्रभास भगवान राम के किरदार में नजर आ सकते हैंए तो लंकेश का किरदार बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान निभा रहे हैं। फिल्म में मुख्य अभिनेत्री के रूप में कृति सेनन नजर आएंगी। इस फिल्म को लेकर अभी से ही काफी बज बना हुआ है।
सालार
प्रभास की पाइपलाइन में कई फिल्में हैं। इसी कड़ी में प्रभास अपनी एक और फिल्म लेकर आ रहे हैं ष्सालारष्। ये एक एक्शन फिल्म होगीए जिसमें प्रभास के साथ श्रुति हसन और जगपति बाबू मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। हिंदी के अलावा तमिल और मलयालम में रिलीज होने वाली ये फिल्म पहले 14 अप्रैल को ही आने वाली थीए मगर केजीएफ चैप्टर 2 की वजह से इसे आगे बढ़ा दिया गया। क्योंकि इन दोनों ही फिल्मों को प्रशांत नील ने ही डायरेक्ट किया है।
बीस्ट
साउथ सुपरस्टार विजय का एक अलग ही क्रेज है। उनकी हर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर.डुपर हिट होती है। विजय की पॉपुलर्टी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि साल 2021 में कोरोना लहर के बीच रिलीज हुई उनकी फिल्म मास्टर ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। अब विजय अपनी नई फिल्म लेकर आ रहे हैं ष्बीस्टष्। इस फिल्म में उनके साथ अभिनेत्री पूजा हेगड़े नजर आएंगी। विजय की हर फिल्म में एक्शन और एंटरटेनमेंट का फुल डोज होता है। ऐसे में तय है कि ये फिल्म बॉलीवुड को कमाई के मामले में पानी पिला देगी।
आचार्य
चिरंजीवी और रामचरण ये दोनों ही पिता.पुत्र साउथ के सुपरस्टार हैं। मेगा स्टार चिरंजीवी की इस उम्र में भी हर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा देती है। ऐसे में अगर ये दोनों एक साथ एक फिल्म में नजर आएंगे तो सोचिए बॉक्स ऑफिस का क्या हाल होगा और कितने नए कीर्तिमान स्थापित होंगे। अब ऐसा होने जा रहा है और ये दोनों स्टार एक साथ नजर आने वाले हैं फिल्म आचार्य में। 140 करोड़ के भारी भरकम बजट में बनी ये फिल्म एक लंबे इंतजार के बाद 29 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में इन दोनों सुपरस्टार के अलावा काजल अग्रवालए पूजा हेगड़े और सोनू सूद भी अहम भमिकाओं में नजर आएंगे।
विक्रांत रोना
फिल्म मक्खी स्टार सुदीप किच्चा भी जल्द ही फिल्म ष्विक्रांत रोनाष् में नजर आने वाले हैं। उनकी इस फिल्म को काफी चर्चाएं हैं। इस फिल्म में साउथ सुपरस्टार सुदीप किच्चा के साथ अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज अहम भूमिका में नजर आएंगी। इस फिल्म की रिलीज का अभी ऐलान नहीं हुआ है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)