Saturday, January 4, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशअवैध शराब बेचने से रोकने पर पुलिस टीम पर हमला, 19 पर...

अवैध शराब बेचने से रोकने पर पुलिस टीम पर हमला, 19 पर केस दर्ज

liqour

राजगढ़: शहर ब्यावरा थाना क्षेत्र में बीते रोज अवैध शराब के विक्रय को रोकने गई पुलिस टीम पर अपचारी बालक-बालिकाओं सहित अन्य लोगों ने पथराव कर दिया, जिससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। पुलिस ने शनिवार को पांच अपचारी बालक-बालिकाओं सहित 19 लोगों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा, आबकारी एक्ट,वाहनों की तोड़फोड़ सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया।

थाना प्रभारी राजपाल सिंह राठौर के अनुसार शुक्रवार शाम को अजनार नदी के किनारे पंचमुखी हनुमान मंदिर के समीप अवैध शराब की बिक्री होने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने अपचारी बालक-बालिकाओं को शराब बेचने से मना किया तो वह मौजूद अवैध शराब बेचने वाले अन्य लोगों ने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया, जिससे पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।

यह भी पढ़ेंः-दिल्ली में दो जगह लगी आग, छह दमकल कर्मचारियों समेत 14…

पुलिस ने मामले में पांच 13-14 साल के बालक-बालिकाओं सहित विकास कंजर, ओमप्रकाश कंजर, रोहित कंजर, बाली कंजर, लाजवती कंजर, भगवत कंजर, हेमराज, कविता, दिव्या, राजेश कंजर सर्वनिवासी दूधी थाना करनवास सहित चार अन्य लोगों के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट, 353, 332, 427, 78 जेजे एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। बताया गया है कि आरोपितों के द्वारा अपचारी बालक-बालिकाओं के साथ मारपीट कर अवैध शराब बेचने के लिए मजबूर किया जाता है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें