Thursday, December 26, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमशिक्षक नियुक्ति मामलाः सीबीआई ने एसएससी सलाहकारों को फिर किया तलब, कार्रवाई...

शिक्षक नियुक्ति मामलाः सीबीआई ने एसएससी सलाहकारों को फिर किया तलब, कार्रवाई के चेतावनी

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) के जरिए शिक्षकों की नियुक्ति में धांधली की जांच कर रहे केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के अधिकारियों ने एक बार फिर एसएससी के तत्कालीन सलाहकार शांति प्रसाद सिन्हा सहित समिति के सभी पांच सदस्यों को आज यानी शुक्रवार को पूछताछ के लिये बुलाया है। सीबीआई के एक सूत्र ने बताया कि उन्हें निजाम पैलेस स्थित केंद्रीय एजेंसी के क्षेत्रीय मुख्यालय में पूछताछ के लिए हाजिर होने को कहा गया है। इसके पहले न्यायमूर्ति अभिजीत गांगुली के आदेश पर पुलिस ने इन पांचों को सीबीआई के समक्ष हाजिर कराया था। अगर इस बार भी वे नहीं आते हैं तो कार्रवाई की संभावना है।

उल्लेखनीय है कि गत छह अप्रैल को सीबीआई ने एसएससी के जरिए शिक्षकों की नियुक्ति में हुई बड़ी धांधली के मामले में प्रारंभिक जांच रिपोर्ट हाईकोर्ट में दाखिल की है। रिपोर्ट के मुताबिक प्रारंभिक जांच में स्पष्ट हो गया है कि शिक्षकों की नियुक्ति में बड़े पैमाने पर धांधली हुई है। 2019 में शिक्षकों की नियुक्ति के दौरान स्टैंडर्ड ऑपरेशन प्रोसेड्यूर (एसओपी) का पालन किए बगैर गैरकानूनी तरीके से सलाहकारों के निर्देश पर नियुक्ति कर दी गई। सीबीआई एसएससी के पूर्व सलाहकार शांति प्रसाद सिन्हा से पूछताछ कर चुकी है। उनके बयान को भी अदालत में जमा किया गया है।

सीबीआई सूत्रों ने बताया कि सिन्हा के बयान में एसएससी के प्रोग्राम आफिसर समरजीत आचार्य का नाम सामने आया है। अदालत ने सीबीआई को निर्देश दिया है कि आरोपितों से पूछताछ में जिनके भी नाम सामने आ रहे हैं, उन सभी को बुलाकर पूछताछ करनी होगी। इससे पहले समरजीत आचार्य ने कहा था कि नियुक्ति संबंधी सभी सिफारिशें सिन्हा की तरफ से की गई थीं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें