Wednesday, December 25, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeखेलKorea Open: सेमीफाइनल में पहुंचे पीवी सिंधु और किदांबी श्रीकांत

Korea Open: सेमीफाइनल में पहुंचे पीवी सिंधु और किदांबी श्रीकांत

सुनचियोनः भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी व तीसरी वरीयता प्राप्त पीवी सिंधु और किदांबी श्रीकांत ने कोरिया ओपन (Korea Open) बैडमिंटन चैंपियनशिप 2022 के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। सिंधु ने शुक्रवार को यहां पाल्मा स्टेडियम में खेले गए क्वार्टरफाइनल मुकाबले में थाईलैंड की सातवीं वरीयता प्राप्त बुसानन ओंगबामरुंगफान को सीधे गेम में हराया। वहीं श्रीकांत ने दक्षिण कोरिया के सोन वान्हो को शिकस्त दी।

ये भी पढ़ें..देश में बढ़ रहे कोरोना के मामले, बीते 24 घंटे में 1 हजार से ज्यादा मिले संक्रमित

बता दें कि दो बार की ओलंपिक पदक चैंपियन पीवी सिंधु शुरुआती गेम में 2-5 से पीछे चल रही थीं, लेकिन इसके बाद उन्होंने लगातार चार अंक जीतकर 6-5 की बढ़त बना ली। यहां से विश्व की 7वें नंबर की भारतीय खिलाड़ी सिंधु ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और आखिरी में लगातार आठ अंक जीतकर पहला गेम 21-10 से अपने नाम किया। दूसरे गेम में सिंधु ने शुरू से ही बढ़त बनाए रखी और दूसरा गेम 21-16 से जीतकर गेम के साथ मैच भी अपने नाम कर लिया। सिंधु ने 43 मिनट तक चले क्वार्टर फाइनल मैच में बुसानन को 21-10 21-16 से हराया। सेमीफाइनल मुकाबले में सिंधु का सामना दक्षिण कोरिया की दूसरी वरीयता प्राप्त एन सेयॉन्ग या जापान की साइना कावाकामी के बीच होने वाले मैच की विजेता से होगा।

श्रीकांत ने क्वार्टर फाइनल में वान्हो को दी मात

श्रीकांत की बात करें तो उन्होने Korea Open क्वार्टर फाइनल मैच में वान्हो को 21-12 18-21 21-12 से हराया। यह मुकाबला 62 मिनट तक चला। सेमीफाइनल में श्रीकांत ता सामना जोनाटन क्रिस्टी और कुनलावुत विटिडसर्न के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा। स्थानीय खिलाड़ी सोन वान्हो ने मैच में अच्छी शुरूआत की और 2-0 की बढ़त ले ली। लेकिन दुनिया के 12वें नंबर के खिलाड़ी श्रीकांत ने लगातार पांच अंक हासिल कर 5-2 से बढ़त हासिल कर ली। इसके बाद श्रीकांत ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और पहला गेम 21-12 से अपने नाम कर लिया। हालांकि दूसरे गेम में वान्हो ने अच्छी वापसी की और श्रीकांत को कड़ी चुनौती दी। अंत में वान्हो ने 21-18 से दूसरा गेम अपने नाम कर लिया और 1-1 की बराबरी कर ली। तीसरे गेम में श्रींकात ने वान्हों को कोई मौका नहीं दिया और गेम 21-12 से जीतकर गेम के साथ मैच भी अपने नाम किया और सेमीफाइनल में जगह बनाई।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें