spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशशिवपाल यादव के भाजपा में शामिल होने के सवाल पर भड़के अखिलेश,...

शिवपाल यादव के भाजपा में शामिल होने के सवाल पर भड़के अखिलेश, कही यह बात

akhilesh

कन्नौजः समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एमएलसी चुनाव को लेकर प्रत्याशी हरीश यादव के समर्थन में प्रचार किया। उन्होंने जिला सपा कार्यालय में सपा समर्थित प्रधानों, सभासदों, बीडीसी व जिला पंचायत सदस्यों के साथ बैठक की। बैठक के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने प्रेस कांफ्रेस में भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा लोकतंत्र में वोट लूटने वाली पार्टी है। शिवपाल यादव के भाजपा में जाने के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि इन बातों पर आप लोग समय व्यर्थ न करें।

भाजपा को लोकतंत्र की सीरियल किलर कहते हुये अखिलेश यादव ने कहा कि हर चुनाव में भाजपा अफसरों को साथ लेकर लोकतंत्र की हत्या कर रही है। एमएलसी चुनाव में भी उन्होंने पुलिस प्रशासन की मदद से सपा उम्मीदवारों को रोकने का आरोप लगाया। कानपुर लॉकर मामले में भी सपा सुप्रीमो ने भाजपा पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि अभी तक ब्याज लूटा और अब लॉकर लूट रहे हैं। अब हर जिले में बैंक लॉकर से लूट होगी। उन्होंने कहा कि लॉकर में जिनका सामान है वह अपने अपने लॉकर चेक कर लें।

ये भी पढ़ें..STF ने फर्जी IPS अधिकारी को किया गिरफ्तार, नौकरी दिलाने के…

महंगाई पर बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि चुनाव बाद महंगाई जमकर बढ़ी है। उस पर बेरोजगारी ने नौजवानों को आत्महत्या करने पर मजबूर कर दिया है। बेरोजगारी पर बोलते हुए कहा कि आज नौजवान भटक रहा है, लेकिन नौकरी नहीं मिल रही है। पार्टी कार्यालय पर एमएलसी चुनाव को लेकर अखिलेश यादव ने मतदाताओं के साथ बैठक कर प्रत्याशी हरीश यादव के लिए समर्थन मांगा। उन्होंने कहा कि एमएलसी चुनाव में कन्नौज सपा प्रत्याशी का साथ देगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें