कोलकाताः उत्तर 24 परगना जिले के मटिया और मालदा के अंग्रेजी बाजार के दुष्कर्म मामलों में हाई कोर्ट ने राज्य पुलिस की जांच पर भरोसा जताया है। मटिया में तो दरिन्दे ने हैवानियत की सभी हदे पार कर दी थीं।
दरअसल, गत 31 मार्च को इन दोनों मामलों में हलफनामे के रूप में जांच रिपोर्ट सोमवार तक कोर्ट में पेश करने का निर्देश दिया गया था। सोमवार को सुनवाई के दौरान मुख्य न्यायाधीश प्रकाश श्रीवास्तव और राजर्षि भारद्वाज की खंडपीठ ने कहा कि फिलहाल कोर्ट की निगरानी में पुलिस की जांच चल रही है, जो संतोषजनक है। समय-समय पर कोर्ट जांच रिपोर्ट देखता रहेगा। अगर परिवार चाहे तो किसी अधिकारी के नाम की सिफारिश कर सकता है, जिसके जिम्मे यह जांच सौंपी जाएगी।
यह भी पढ़ेंः-शिवपाल के भाजपा में शामिल होने पर केशव प्रसाद बोले-‘रामभक्ति’ करने…
उत्तर 24 परगना के बसीरहाट ब्लॉक अंतर्गत मटिया में 11 साल की बच्चे से दुष्कर्म हुआ था। 25 मार्च को एक पार्क से अचेत हालत में बच्ची मिली थी। आरोप है कि उसकी मौसी ने ही उसका दुष्कर्म करवाया था। इस मामले में मौसी और उसके प्रेमी शहर अली सरदार को गिरफ्तार किया जा चुका है। बच्ची गंभीर हालत में आरजीकर अस्पताल में भर्ती है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)