Sunday, January 5, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशGorakhnath Temple Attack: मुंबई से गोरखपुर पहुंचा था आरोपी, आतंकी कनेक्शन तलाश...

Gorakhnath Temple Attack: मुंबई से गोरखपुर पहुंचा था आरोपी, आतंकी कनेक्शन तलाश रही ATS !

गोरखपुरः यूपी के गोरखपुर स्थित गोरखनाथ मंदिर (Gorakhnath Temple Attack) की सुरक्षा में तैनात सिपाहियों पर एक मुस्लिम युवक द्वारा हमला करने का मामला सामने आया है। यहां गोरखनाथ मंदिर के दक्षिणी द्वार पर इस शख्स ने पीएसी के दो कांस्टेबलों पर कथित तौर पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। वह शख्स अल्ला-हू-अकबर का नारा लगाकर जबरन मंदिर में घुसने की कोशिश कर रहा था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान मुर्तजा के रूप में हुई है।

ये भी पढ़ें..बाबा के बाद अब मामा का बुलडोजर, एमपी में माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

आतंकी कनेक्शन तलाश रहा ATS

गौरतलब है कि गोरखपुर के प्रसिद्ध गोरखनाथ मंदिर (Gorakhnath Temple Attack) में पीएसी जवानों पर हमला एक सनकी की करतूत है या इसके पीछे कोई आतंकी साजिश है? दरअसल सीएम योगी आदित्यनाथ का मठ होने और यहां उनकी अक्सर आवाजाही को लेकर प्रशासन मामले को बेहद गंभीरता से ले रही है। इसके अलावा एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (एटीएस) ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं हमलावर के खिलाफ गोरखनाथ थाने में दो अलग-अलग मुकदमा दर्ज हुआ है। फिलहाल पुलिस और एटीएस की टीमें मामले की जांच कर रही है।

पुलिस ने क्या कहा ?

पुलिस के मुताबिक आरोपी ने ‘अल्लाहु अकबर’ का धार्मिक नारा लगाकर जबरन मंदिर परिसर में घुसने की कोशिश की। गोरखपुर जोन के अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) अखिल कुमार ने कहा, “आरोपी ने धारदार हथियार के साथ मंदिर में प्रवेश करने की कोशिश की, जिसके बाद हमारे दो पीएसी कांस्टेबल घायल हो गए। वह गेट के पास एक पीएसी पोस्ट पर गया और उसने पुलिस पर हमला करने की कोशिश की।”उन्होंने कहा कि हमले में घायल हुए आरोपी को भी पुलिस ने पकड़ लिया।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि घायल कांस्टेबल गोपाल कुमार गौर और अनिल पासवान को गुरु गोरखनाथ अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया और उनका बीआरडी मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। एडीजी ने कहा, “आरोपी का भी जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि उसका नाम मुर्तजा है और वह गोरखपुर का रहने वाला है।” उन्होंने कहा आतंकी (Gorakhnath Temple Attack) हमले से इंकार नहीं किया जा सकता क्योंकि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अक्सर मंदिर जाते रहते हैं।

मुंबई से गोरखपुर आया था आरोपी

एडीजी अखिल कुमार ने ये भी कहा कि शुरुआती छानबीन में पुलिस ने आरोपी युवक के पास से एक लैपटॉप, एक मोबाइल और हवाई जहाज का टिकट बरामद किया है। युवक ने 2015 में आईआईटी (IIT) मुंबई से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। युवक रविवार, 3 अप्रैल की सुबह ही मुंबई से लौटा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें