Sunday, January 5, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डबाबा के बाद अब मामा का बुलडोजर, एमपी में माफियाओं के खिलाफ...

बाबा के बाद अब मामा का बुलडोजर, एमपी में माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

bulldozer

भोपालः यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ को बुलडोजर बाबा (bulldozer) के रूप में शोहरत हासिल होने के बाद अब एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान को पार्टी बुलडोजर मामा के रूप में पेश कर रही है। मध्य प्रदेश में माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई का दौर जारी है, राज्य में अपराधों में लिप्त लोगों पर कार्रवाई हो रही तो वहीं अवैध कब्जों को हटाया जा रहा है। पिछले एक सप्ताह की बात करें तो एमपी में एक दिन ऐसा नहीं हुआ है, जब किसी अपराधी के घर पर मामा का बुलडोजर (bulldozer) न चला हो।

इस बीच जबलपुर और शिवपुरी में प्रशासन का बुलडोजर (bulldozer) चला और अवैध कब्जे हटाए गए। जबलपुर जिला प्रशासन द्वारा रविवार की शाम को रांझी तहसील के ग्राम गुरैयाघाट में राष्ट्रीय राजमार्ग से लगी करीब एक लाख 15 हजार वर्गफुट शासकीय भूमि हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक के अवैध कब्जे से मुक्त कराई गई। मुक्त कराई गई भूमि की कीमत करीब 13 करोड़ रुपए आंकी गई है।

ये भी पढ़ें..IPL के बीच श्रीलंकाई क्रिकेटरों ने अपने देश की दुर्दशा पर जताई चिंता

बताया गया है कि अब्दुल रज्जाक ने होटल पसरीचा के बाजू में रास्ते की भूमि पर कंटीले तार लगा कर आम रास्ते को अवरुद्ध कर दिया गया था। कंटीले तारों की बाड़ बनाकर अवैध कब्जा किए हुए था। रांझी तहसीलदार श्याम नन्दन चंदेले ने बताया कि अब्दुल रज्जाक के अवैध कब्जे से मुक्त कराया गया आम रास्ता राष्ट्रीय राजमार्ग 12-ए को सालीबाड़ा गौर से जोड़ता है।

इसी तरह शिवपुरी जिले में भू-माफियाओं द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाया गया। ग्राम सतनवाड़ाखुर्द में नेशनल हाईवे से लगी शासकीय भूमि पर साबिर खान ने अतिक्रमण कर रखा था। पूर्व में अतिक्रमण हटाए जाने के लिए नोटिस भेजा गया था परंतु संबंधित द्वारा अपना अतिक्रमण नहीं हटाया गया। नेशनल हाईवे से लगी लगभग सात बीघा बेशकीमती जमीन को मुक्त कराया गया। मुक्त भूमि की कीमत लगभग एक करोड़ 30 लाख रुपए है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें