मुंबईः सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाला मशहूर रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ एक बार फिर टीवी पर प्रसारित होने जा रहा है। सोनी टीवी ने कौन बनेगा करोड़पति के चौदहवें सीजन का प्रोमो जारी कर दिया है, जिसमें शो में रजिस्ट्रेशन की जानकारी भी दी गई है। प्रोमो में एक पति अपनी पत्नी के साथ रात में टैरेस पर लेटा दिखाई दे रहा है। वह अपनी वाइफ से खूब वादे करता है, जैसे वह उसे किसी दिन स्विट्जरलैंड लेकर जाएगा, बड़ा घर होगा, बच्चों को पढ़ाई के लिए विदेश भेजेगा..। यह सब सुनकर उसकी वाइफ बहुत खुश हो जाती है।
9th April raat 9 baje se humaare sawaalon ke saath hoga shuru #KBC14 ka registration aur aapka apne sapnon ko pura karne ka safar, only on #SonyTV.#KBC14#KaunBanegaCrorepati#9thApril9pm#ResgistrationsBegin@SrBachchan pic.twitter.com/GqMP3goYvR
— sonytv (@SonyTV) April 2, 2022
इसके बाद वीडियो में दिखाया गया है कि सालों बीत जाते हैं और वही जोड़ा अब बूढ़ा हो गया है। दोनों रात में छत पर लेटे हुए हैं, उसी जगह पर जहां सालों पहले थे। हसबैंड अपनी वाइफ से वही सारे वादे करते हुए दिखाई देता है, जो वह जवानी के दिनों में करता था, लेकिन यह सब सुनकर उसकी वाइफ नाराज नजर आती हैं, क्योंकि नह अब जान चुकी हैं कि सारे वादे झूठे थे।
ये भी पढ़ें..कोविड-19 टास्क फोर्स के सदस्य ने कहा- भीड़-भाड़ वाली जगहों पर…
इसके बाद अमिताभ बच्चन बोलते हुए दिखाई देते हैं, सपने देख के खुश मत हो जाइए, उन्हें पूरा करने के लिए फोन उठाइए। 9 अप्रैल, रात 9 बजे से शुरू हो रहे हैं मेरे सवाल और आपके केबीसी में रजिस्ट्रेशन। गौरतलब है, ‘कौन बनेगा करोड़पति’ साल 2000 से ऑन एयर हो रहा है। अमिताभ बच्चन ने तीसरा सीजन छोड़कर बाकी सारे सीजन शो को होस्ट किये हैं और इस बार भी वह शो के चैदहवें सीजन को होस्ट करने के लिए पूरी तरह से तैयार और उत्साहित हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)