Friday, December 20, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डहैप्पी बर्थडेः कंगना के पैरेंट्स उन्हें बाॅलीवुड एक्ट्रेस नहीं इस प्रोफेशन में...

हैप्पी बर्थडेः कंगना के पैरेंट्स उन्हें बाॅलीवुड एक्ट्रेस नहीं इस प्रोफेशन में चाहते थे देखना

मुंबईः फिल्म जगत में अपने शानदार अभिनय से एक मजबूत पहचान बनाने वाली फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत का जन्म 23 मार्च, 1987 को हिमाचल प्रदेश में हुआ था। कंगना के माता-पिता चाहते थे कि वह बड़ी होकर डॉक्टर बनें, लेकिन कंगना को अभिनय का शौक था। कंगना ने जब अपने पिता को अपने शौक के बारे में बताया तो काफी नाराज हो गये और उन्हें घर से निकल जाने के लिए कह दिया। तब कंगना बिना किसी के मदद के लिए घर से निकल गई थीं। इसके बाद उनके पिता ने कंगना से काफी सालों तक बात नहीं की।

कंगना दिल्ली आ गईं और एक थियेटर ग्रुप ज्वाइन कर लिया। कंगना ने अपने करियर की शुरुआत मॉडल के तौर पर की, लेकिन मॉडलिंग में उनका ज्यादा मन नहीं लगा, जिसके बाद कंगना ने तय किया की वह अभिनेत्री बनेंगी। काफी संघर्ष के बाद कंगना को साल 2006 में आई फिल्म ‘गैंगस्टर’ में अभिनय करने का मौका मिला। इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर का सर्वश्रेष्ठ नवोदित अभिनेत्री का पुरस्कार मिला। इस फिल्म में कंगना ने अपने अभिनय से सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया और इंडस्ट्री में अपने दम पर अपनी पहचान बनाई। कंगना फिल्म जगत में अपनी बात को बेबाकी से रखने के लिए भी जानी जाती हैं।

ये भी पढ़ें..मैराथन को लेकर युवाओं में उत्साह, 20 हजार के पार पहुंची…

कंगना की प्रमुख फिल्मों में लाइफ इन अ मेट्रो, राज-दि मिस्ट्री कंटिन्यू, वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई, तनु वेड्स मनु, क्रिश3, फैशन, क्वीन, मणिकर्णिका-द क्वीन ऑफ झांसी, पंगा, थलाइवी आदि शामिल हैं। कंगना आज बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों में शुमार हैं। फिल्म जगत में उनके सराहनीय योगदान के लिए भारत सरकार ने साल 2020 में पदमश्री पुरस्कार से सम्मानित किया। देश-विदेश में कंगना के चाहने वालों की लिस्ट लम्बी है। कंगना रनौत इन दिनों अपने शो लॉक-अप को लेकर काफी चर्चा में हैं। वह इस शो की होस्ट हैं। कंगना जल्द ही सर्वेश मेवाड़ की फिल्म ‘तेजस’ में पायलट की भूमिका में और रजनीश घई की फिल्म ‘धाकड़’ के अलावा कंगना फिल्म ‘मणिकर्णिका रिटर्न्स- द लीजेंड ऑफ दिद्दा’ और ‘इमरजेंसी’ में भी नजर आएंगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें