Sunday, January 12, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्ड‘Shabaash Mithu’ का शानदार टीजर आउट, नीली जर्सी में मिताली के अंदाज...

‘Shabaash Mithu’ का शानदार टीजर आउट, नीली जर्सी में मिताली के अंदाज में नजर आयीं तापसी

मुंबईः अभिनेत्री तापसी पन्नू की आगामी फिल्म ‘शाबाश मिट्ठू’ काफी समय से चर्चा में है। यह फिल्म भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज की बायोपिक है। स्पोर्ट्स पर आधारित इस फिल्म में तापसी मिताली की भूमिका में हैं। फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और सोमवार को मेकर्स ने इस फिल्म का शानदार टीजर भी जारी कर दिया है।

टीजर को तापसी पन्नू ने फैंस के साथ साझा करते हुए लिखा-इस जेंटलमैन्स के खेल में, उसने इतिहास को फिर से लिखने की जहमत नहीं उठाई। इसकी बजाय उसने खुद की कहानी बनाई! 56 सेकेंड के टीजर में मिताली की जर्सी पहने तापसी नीले रंग में खूब जंच रही हैं। तापसी क्रिकेटर की ड्रेस में क्रिकेट के मैदान में क्रिकेट खेलने के लिए जाती हुई दिखाई दे रही हैं।

ये भी पढ़ें..रात में सड़क पर दौड़ लगाते युवक के जज्बे की हर…

‘शाबाश मिट्ठू’ की घोषणा साल 2019 में ही हुई थी। इस फिल्म में मिताली के जीवन और उनकी उपलब्धियों को बड़े पर्दे पर दिखाया जाएगा। तापसी इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं। यह पहला मौका है जब तापसी किसी फिल्म में क्रिकेटर की भूमिका निभा रही हैं। फिल्म का निर्देशन श्रीजीत मुखर्जी ने किया है। जबकि, निर्माता वायाकॉम 18 स्टूडियो हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें