Friday, December 27, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डफिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ देख भावुक हुईं तसलीमा नसरीन, कही यह बात

फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ देख भावुक हुईं तसलीमा नसरीन, कही यह बात

मुंबईः मशहूर लेखिका तसलीमा नसरीन अपनी बात बेबाकी से रखने के लिए जानी जाती हैं। तसलीमा नसरीन ने हाल ही में फिल्म द कश्मीर फाइल्स देखी और सोशल मीडिया के जरिये अपनी प्रतिक्रिया दी है। तसलीमा नसरीन ने ट्वीट कर लिखा- आज द कश्मीर फाइल्स देखी।

अगर कहानी 100 प्रतिशत सच है तो कुछ भी बढ़ा-चढ़ाकर नहीं बताया गया है, कोई आधा-अधूरा सच नहीं दिखाया गया है, तो सही में ये दुखभरी कहानी है और कश्मीरी पंडितों को कश्मीर में रहने का हक वापस मिलना चाहिए। मुझे समझ नहीं आता कि बांग्लादेश से बांग्लादेशी हिन्दुओं को निकाले जाने पर किसी ने फिल्म क्यों नहीं बनाई है। तसलीमा नसरीन का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

ये भी पढ़ें..सीआरपीएफ के स्थापना दिवस पर गृहमंत्री अमित शाह बोले- देश में…

उल्लेखनीय है कि 11 मार्च को रिलीज हुई द कश्मीर फाइल्स लगातार चर्चा में बनी हुई है। सच्ची घटनाओं से प्रेरित द कश्मीर फाइल्स की कहानी कश्मीरी हिन्दुओं के पलायन पर आधारित है । फिल्म का निर्माण जी स्टूडियोज, आईएएमबुद्धा और अभिषेक अग्रवाल आर्ट्स बैनर के तहत हुआ है, जबकि निर्देशन विवेक रंजन अग्निहोत्री ने किया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें