Saturday, November 16, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशलापता ब्लाक प्रमुख चार माह बाद नवनिर्वाचित विधायक के घर से बरामद,...

लापता ब्लाक प्रमुख चार माह बाद नवनिर्वाचित विधायक के घर से बरामद, जानें पूरा मामला

बस्तीः समाजवादी पार्टी के नवनिर्वाचित बस्ती सदर विधायक और जिलाध्यक्ष महेन्द्र नाथ यादव के घर पर बधंक बना कर रखे गए ब्लाक प्रमुख को पुलिस ने सकुशल छुड़ाकर परिवार को सौंप दिया। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने दी। उन्होंने कहा कि सदर विधायक के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया है कि इस संबंध में ओमप्रकाश ने कलवारी थाने मे 18 मार्च को तहरीर दी थी।

तहरीर में कहा गया था कि उसके बहनोई रामकुमार (ब्लाक प्रमुख विकास खंड बहादुरपुर) को 23 अक्टूबर 2021 को सपा विधायक महेन्द्र नाथ यादव अपने साथ ले गए हैं। उन्हें घर पर बंधक बनाकर रखा गया है। किसी से मिलने नहीं दिया जा रहा। पुलिस अधीक्षक श्रीवास्तव ने बताया कि सपा के नवनिर्वाचित विधायक और जिला अध्यक्ष महेन्द्रनाथ यादव के घर से ब्लाक प्रमुख रामकुमार को सकुशल बरामद कर परिवार के सदस्यों को सौंप दिया गया है।

ये भी पढ़ें.होली के रंगों में डूबी देशी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने पति…

उन्होंने बताया कि बंधक बनाने के संबंध मे कुछ आडियो भी पुलिस के हाथ लगी है। ब्लाक प्रमुख रामकुमार ने अपने साले को 17 मार्च को कॉल कर बधंक बनाकर रखने की जानकारी दी थी। तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें