रायपुरः देश में इन दिनों द कश्मीर फाइल्स फिल्म जबरदस्त चचार्ओं में है, जिसको लेकर सियासी टकराव भी जारी है। कश्मीरी पंडितों पर बनी फिल्म एक ओर जहां भाजपा शासित राज्य टैक्स फ्री कर रहे है और लोगों को फिल्म देखने के लिए कह रहें हैं। इस बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी विधायकों से यह फिल्म देखने का आमंत्रण दिया है। इसके लिए पीवीआर भी बुक कराया गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार केा विधानसभा में सभी सदस्यों को आमंत्रित करते हुए कहा, चलो एक साथ जाकर फिल्म देखते हैं। उन्होंने यह आमंत्रण द कश्मीर फाइल्स फिल्म देखने के लिए दिया है।
ये भी पढ़ें..बाॅलीवुड के ‘भाईजान’ सलमान ने किया साउथ का रूख, चिरंजीवी की इस फिल्म से करेंगे डेब्यू
सीएम बघेल ने बुक किया हाल
मुख्यमंत्री द्वारा सभी विधायकगणों और गणमान्य नागरिकों को फिल्म देखने का निमंत्रण भेजते हुए बताया कि राजधानी के मैग्नेटो माल के पीवीआर में आज रात आठ बजे के शो में फिल्म द कश्मीर फाइल्स के लिए पूरा हाल बुक किया गया है। ज्ञात हो कि इन दिनों विवेक अग्निहोत्री की फिल्म कश्मीर फाइल्स काफी चचार्ओं में है। इस फिल्म को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी प्रतिक्रिया सामने आ चुकी है। वहीं कई राज्यों में इस फिल्म को कर मुक्त कर दिया गया है।
इन राज्यों में टैक्स फ्री हुई फिल्म
गौरतलब है कि कांग्रेस के कई नताओं की तरफ से आए बयानों के बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का इस तरह फिल्म को देखने जाना अपने आप में बड़ी बात है, क्योंकि अभी तक ज्यादातर बीजेपी शासित राज्यों में इस फिल्म को टैक्स फ्री किया गया है। साथ ही कई मुख्यमंत्री इस फिल्म को देख चुके हैं। एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान भी आज ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म देखने वाले हैं। फिल्म को अब तक जिन राज्यों में टैक्स फ्री किया जा चुका है, उसमें उत्तर प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश, हरियाणा, कर्नाटक, गोवा, त्रिपुरा, उत्तराखंड शामिल हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)