लखनऊः वर्तमान समय में पैसे से अधिक अहमियत डाटा की है। हर कोई अपने डाटा को पूरी तरह सुरक्षित रखना चाहता है, क्योंकि इसके माध्यम से किसी भी व्यक्ति, संस्था या देश को पूरी तरह बर्बाद किया जा सकता है। आधुनिकता के दौर व इंटरनेट के बढ़ते उपयोग के बीच इसका महत्व और भी अधिक बढ़ गया है। ऐसे में डाटा को सहेज कर रखने व उसका विश्लेषण कर सही जानकारी निकालने वाले विशेषज्ञों की मांग बढ़ती जा रही है। आप की भी यदि इंटरनेट में रूचि है, तो आपके लिए डाटा साइंटिस्ट चमकता हुआ करियर ऑप्शन है।
ये भी पढ़ें..सब-इंस्पेक्टर बनने का सुनहरा मौका, यहां निकली बंपर वैकेंसी
सबसे पहले आपको बताते हैं कि डाटा क्या होता है। कम्प्यूटर के माध्यम से भेजी जाने वाली किसी भी तरह की सूचना को डाटा कहा जाता है। इसकी अलग-अलग परिभाषा हो सकती है, लेकिन उसका अर्थ एक ही होता है। जिस तरह हमारे दिमाग के अंदर तमाम स्मृतियां सुरक्षित रहती हैं, उसी प्रकार इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की मेमोरी में डाटा के रूप में फोटो, वीडियो, सॉफ्टवेयर, गेम्स आदि सुरक्षित रहते हैं। जिसका कभी भी प्रयोग किया जा सकता है। अब समझिए क्या होता है डाटा साइंस। जिस तरह विज्ञान की अलग-अलग शाखाओं के अंतर्गत विभिन्न विषयों का अध्ययन किया जाता है, उसी प्रकार डाटा का विश्लेषण कर उसमें से प्रमुख जानकारी निकालनी होती है। यह प्रक्रिया डाटा साइंस के अंतर्गत आती है और इसका विश्लेषण करने वाले को डाटा साइंटिस्ट कहा जाता है। वर्तमान समय में कम्प्यूटर भी विज्ञान का एक हिस्सा है, जिसमें डाटा साइंस सांख्यिकी गणित, सांख्यिकी, सूचना सिद्धांत व सूचना प्रद्यौगिकी आदि कई क्षेत्रों में सिद्धांतों और तकनीकों का उपयोग करता है।
इस स्किल की पड़ती है जरूरत
डाटा साइंटिस्ट बनने के लिए सबसे जरूरी बात यह है कि आपकी कम्प्यूटर व इंटरनेट में गहरी रूचि होनी चाहिए। इसके अलावा मैथ, कम्प्यूटर साइंस, मैनेजमेंट, अपीयर मैथ से डिग्री व डिप्लोमा जरूरी है। इसके साथ ही सांख्यिकीय मॉडलिंग और व्यवहार्यता की भी जानकारी होनी चाहिए। इसके अलावा आपको पाइथन, जावॉ, रा, सास, जैसी प्रोगामिंग लैंग्वेज की भी जानकारी होनी चाहिए। डाटा साइंटिस्ट बनने के लिए कम्प्यूटर साइंस, सोशल साइंस, फिजिकल साइंस और स्टैटिस्टिक्स में बैचलर डिग्री हासिल की जा सकती है। इससे आपका अच्छी नौकरी के बेहतर अवसर प्राप्त होंगे। यदि आप इस क्षेत्र में अच्छा ज्ञान या अनुभव प्राप्त करने के साथ करियर बनाना चाहते हैं, तो बेसिक से शुरुआत करें, क्योंकि बेसिक से ही आप इस क्षेत्र को अच्छी तरह समझ सकते हैं। यदि आप सीधे एडवांस स्तर को समझना चाहते हैं, तो यह संभव नहीं है। यह आपको आगे चलकर नुकसान ही देगा।
करियर के मौके
इसका कोर्स करने के बाद आपके लिए कई जॉब ऑप्शन मौजूद हैं। जहां आप इंफॉर्मेशन ऑफिसर, डाटा एनालिस्ट, सॉफ्टवेयर टेस्टर, डाटा साइंटिस्ट, सीनियर इंफॉर्मेशन एनालिस्ट, सीनियर डाटा ऑफिसर, बिजनेस एनालिस्ट और सहायक एनालिस्ट के पद पर काम करके करियर बना सकते हैं। इसके अलावा प्राइवेट सेक्टर में भी रोजगार के बहुत चांस हैं। यहां आप बैंक, बीमा कंपनी, ई-कॉमर्स, टेलीकॉम, फाइनेंस, यूटिलिटी, हॉस्पिटल, कंस्ट्रक्शन प्लान, ऑयल या गैस कंपनी, मैन्युफैक्चरिंग कंपनी, ट्रांसपोर्टेशन जैसी बहुत सी जगहों पर रोजगार मिलने की संभावनाएं हैं।
सैलरी डाटा साइंटिस्ट की मांग वर्तमान समय में काफी अधिक है, ऐसे में सैलरी भी काफी अच्छी मिलती है। शुरूआत में डाटा साइंटिस्ट को प्रति माह 8 से 10 लाख सैलरी मिलती है। इसके बाद अनुभव बढ़ने के साथ सैलरी भी बढ़ती जाती है।
इन संस्थानों से करें कोर्स
स्टैटिस्टिकल इंस्टीटयूट, कोलकाता
इंस्टीटयूट ऑफ मैनेजमेंट, बेंगलुरु
इंस्टीटयूट ऑफ मैनेजमेंट, रांची
इंस्टीटयूट ऑफ साइंस, बेंगलुरु
स्कूल ऑफ बिजनेस, हैदराबाद
इंस्टीटयूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मुंबई
इंस्टीटयूट ऑफ टेक्नोलॉजी, खड़गपुर
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)