भुवनेश्वरः पुलिस की नौकरी करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। ओडिशा राज्य के कर्मचारी चयन आयोग ने सब-इंस्पेक्टर ऑफ एक्साइज के 87 पदों के लिए नोटिस जारी की है। ये सभी पद आबकारी आयुक्त, ओडिशा के अधीन हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 08 अप्रैल तक इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ossc.gov.in पर जा कर अप्लाई कर सकते हैं। कैंडीडेट्स इस बात का ध्यान रखें कि अभी उनके पास आवेदन के लिए 8 अप्रैल तक का समय है।
ये भी पढ़ें..बाॅलीवुड के ‘भाईजान’ सलमान ने किया साउथ का रूख, चिरंजीवी की इस फिल्म से करेंगे डेब्यू
ये है योग्यता
ओडिशा राज्य के कर्मचारी चयन आयोग ने जिन पदों के लिए भर्ती निकाली है, उसके लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को मान्यताप्रापत विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इसके अलावा उम्मीदवार को एक भाषा विषय के रूप में उड़िया के साथ एमई मानक/एचएससी परीक्षा भी उत्तीर्ण होना चाहिए।
ऐसे करें आवेदन
इन पदों पर आवेदन के लिए आवेदक को सबसे पहले ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग की ऑफीशियल वेबसाइट वेेबण्हवअण्पद पर जाना होगा। इसके बाद होम पेज पर दिए लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद उम्मीदवार को मांगी गई जानकारी को दर्ज करके फॉर्म को सबमिट करना होगा। इसके बाद अभ्यर्थी भरे गए फॉर्म को डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए उसका एक प्रिंटआउट भी अपने पास रख लें।
आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की आयु 21 से 38 वर्ष निर्धारित की गई है। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी को नियमानुसार छूट मिलेगी। सबसे जरूरी बात यह है कि कोई भी आवेदन करने से पहले ऑफीशियल वेबसाइट पर जारी नोटीफिकेशन को जरूर पढ़ लें।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)