नई दिल्लीः पश्चिमी जिले के विकासपुरी इलाके में एक कार चालक को रोकना ट्रैफिक कांस्टेबल को भारी पड़ गया। आरोपित कार चालक ने कांस्टेबल को तेज गति से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि कांस्टेबल हवा में काफी दूर उछलकर बीच सड़क पर गिर पड़ा। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित कार चालक मौके से फरार हो गया।
वहीं घायल कांस्टेबल के साथियों ने नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार चल रहा है। कांस्टेबल की पहचान हनुमान (31) के रूप में हुई है। फिलहाल विकासपुरी थाना पुलिस ने आईपीसी की धारा 186/353/307 के तहत मामला दर्ज कर आरोपित की तलाश कर रही है।
यह भी पढ़ेंः-कंगना रनौत ने फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ की जमकर की तारीफ,…
पुलिस सूत्रों के अनुसार, हनुमान तिलक नगर सर्कल में तैनात है। सोमवार दोपहर करीब 3.15 बजे वह अन्य ट्रैफिक साथियों के साथ बाहरी रिंग रोड़ विकासपुरी के पास वाहनों की चेकिंग कर रहा था। इसी बीच हनुमान ने देखा एक आई-20 कार विकासकुंज की लाल बत्ती तोड़ कर विकासपुरी की तरफ आ रहा है, जिसे हनुमान ने हाथ देकर रुकने का इशारा किया। यह देखकर चालक ने कार की रफ्तार बढ़ा दी और कांस्टेबल हनुमान को टक्कर मार दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित कार समेत फरार हो गया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)