कोलकाताः अंतर्राष्ट्रीय पुस्तक मेले में पहुंचे हुगली जिले के बालागढ़ से तृणमूल कांग्रेस के विधायक मनोरंजन व्यापारी ने बिहारियों को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए उन्हें बंगाल से भगाने की धमकी दी है। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर बड़े पैमाने पर वायरल हुआ है। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और भाजपा के वरिष्ठ विधायक शुभेंदु अधिकारी ने उक्त विडियो ट्वीट कर आसनसोल संसदीय सीट से तृणमूल उम्मीदवार घोषित किए गए अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा से इस बाबत सवाल पूछा है।
बालागढ़ के तृणमूल विधायक का वीडियो ट्विटर पर डालते हुए शुभेंदु अधिकारी ने लिखा है कि बिहारी बाबू शत्रुघ्न सिन्हा सर से मेरा प्रश्न है कि तृणमूल कांग्रेस के विधायक मनोरंजन व्यापारी के अपमानजनक बयान पर उन्हें कैसा महसूस हो रहा है? आपकी नई पार्टी तृणमूल कांग्रेस में आपके सहकर्मियों का बिहारियों के प्रति कैसी सोच है, यह स्पष्ट है।
यह भी पढ़ेंः-पीएम मोदी ने की ‘द कश्मीर फाइल्स’ देखने की अपील, बोले-…
उल्लेखनीय है कि मनोरंजन व्यापारी का जो वीडियो सामने आया है वह कोलकाता पुस्तम मेले में शूट किया गया है। वीडियो में वह बिहारियों को अपशब्द कहते और धमकाते नजर आ रहे हैं। इसके अलावा “एक बिहारी सौ बीमारी” कह कर बिहारियों पर कटाक्ष कर बिहारियों को बंगाल से भागने की धमकी देते दिख रहे हैं। वीडियो के अंत में वह ममता बनर्जी का जयकारा और जयबांग्ला का नारा भी बुलंद करते हैं। अब विपक्ष के नेता की तरफ से विडियो ट्वीट किये जाने से मामला तूल पकड़ता नजर आ रहा है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)