Saturday, November 9, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेश12 से 14 वर्ष के बच्चों को अब लगेगी वैक्सीन, प्रीकाॅशन डोज...

12 से 14 वर्ष के बच्चों को अब लगेगी वैक्सीन, प्रीकाॅशन डोज को लेकर हुआ यह फैसला

नई दिल्लीः केंद्र सरकार ने वैज्ञानिक निकायों के साथ विचार-विमर्श के बाद 16 मार्च से 12-14 वर्ष आयु वर्ग के लिए कोविड टीकाकरण शुरू करने का निर्णय लिया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, 2008, 2009 और 2010 में पैदा हुए किशोरों या जो पहले से ही 12 वर्ष से अधिक आयु के हैं, उन्हें 16 मार्च से कोविड के टीके लगाए जाएंगे। कोविड -19 वैक्सीन हैदराबाद स्थित बायोलॉजिकल ई द्वारा निर्मित कॉर्बेवैक्स होगा।

सरकार ने यह भी निर्णय लिया है कि 60 वर्ष से अधिक आयु की आबादी के लिए कोविड-19 प्रीकॉशन डोज के लिए को-मोर्बिडी की स्थिति को तुरंत हटा दिया जाएगा। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने एक ट्वीट में कहा कि बच्चे सुरक्षित हैं तो देश सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा, बच्चे सुरक्षित तो देश सुरक्षित! मुझे बताते हुए खुशी है की 16 मार्च से 12 से 13 व 13 से 14 आयुवर्ग के बच्चों का कोविड टीकाकरण शुरू हो रहा है।

ये भी पढ़ें..भारतीय सेना में महिलाओं का दबदबा, 6 साल में अफसरों की…

साथ ही 60 से अधिक आयु के सभी लोग अब प्रीकॉशन डोज लगवा पाएंगे। मेरा बच्चों के परिजनों व 60 प्लस आयुवर्ग के लोगों से आग्रह है की वैक्सीन जरूर लगवाएं। मंत्रालय ने कहा कि 14 साल से अधिक उम्र के लोगों को पहले से ही चल रहे टीकाकरण अभियान के तहत टीका लगाया जा रहा है। मंत्रालय ने कहा कि इसलिए 16 मार्च 2022 से 60 वर्ष से अधिक आयु की पूरी आबादी कोविड वैक्सीन की एहतियाती खुराक के लिए पात्र होगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें