चंडीगढ़ः पंजाब में आम आदमी पार्टी को मिली प्रचंड जीत के बाद नए मुख्यमंत्री के लिए नामित भगवंत सिंह मान के जीवन में 16 की संख्या का महत्व बहुत खास है। पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने सूबे की 117 में से 92 विधानसभा सीटें जीतकर इतिहास रच दिया है। उम्मीद की जा रही है कि आम आदमी पार्टी की सरकार यहां 16 मार्च यानी बुधवार को शपथ ले सकती है। हालांकि इस बार उन्हें कई लोगों ने 17 मार्च को शपथ ग्रहण की सलाह दी, लेकिन उन्होंने निजी सुझाव देकर 16 मार्च को ही शपथ ग्रहण का आयोजन करने के निर्देश दिए हैं।
ये भी पढ़ें..दुश्मन के ठिकानों को निशाना बनाने के लिए सेना खरीदेगी MRPKS सिस्टम
भगवंत मान के जीवन में 16 की संख्या का खास महत्व
दरअसल, भगवंत मान ने 90 के दशक में जालंधर दूरदर्शन के माध्यम से बतौर कॉमेडियन शुरूआत की थी। उस समय ऑडियो कैसेट का जमाना था। भगवंत मान की पहली कैसेट गोभी दिए कच्चिए वपारने 16 मई 1992 को रिलीज हुई थी, जिसने भगवंत मान को नई पहचान दी। इसके बाद क्षेत्रीय मेलों आदि में मंच पर कॉमेडी करने वाले भगवंत मान ने पीछे मुडक़र नहीं देखा और 16 दिसंबर 1992 को उनकी दूसरे कैसेट मार्केट में आ गई। इस दौरान कई ऐसे अवसर आए, जब भगवंत मान ने कॉमेडी के क्षेत्र में 16 तारीख को किसी नए प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया और उन्हें कामयाबी मिली। भगवंत मान 16 मई 2014 को पहली बार 16वीं लोकसभा के लिए सांसद चुने गए। अब भगवंत मान पंजाब की 16वीं विधानसभा के सदस्य बने और 16 मार्च को वे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।
भगवंत मान ने कहा- पंजाब की सरकार लोगों के द्वार पहुंचेगी
वहीं जीत के बाद भगवंत मान ने कहा था “हमारी कोशिश यही रहेगी कि लोगों के काम उनके घरों पर हों। जब हम वोट मांगने उनके घर पर जाते हैं, तो फिर उन्हें चंडीगढ़ क्यों बुलाते हैं। पंजाब की सरकार लोगों के द्वार पहुंचेगी।” वहीं पूर्व मंत्रियों और विधायकों की सुरक्षा हटाने की खबरों पर पंजाब के मनोनीत मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा, “थाने खाली पड़े हैं। हम पुलिस बल से ही पुलिस का काम लेंगे। मुझे लगता है कि पंजाब के लोगों की सुरक्षा कुछ लोगों की सुरक्षा से ज्यादा महत्वपूर्ण है।”
गौरतलब है कि पंजाब विधानसभा चुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत के बाद आम आदमी पार्टी ने पंजाब के अमृतसर में रविवार को विजय जुलूस निकाला। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी इस रोड शो में शामिल हुए। इस दौरान लोगों ने झाड़ू हाथ में उठाकर स्वागत किया। इससे पहले पंजाब में मनोनीत मुख्यमंत्री भगवंत मान और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अमृतसर पहुंचकर दरबार साहिब में माथा टेका। इसके बाद अमृतसर में विजय जलूस निकालकर लोगों का आभार जताया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)