Tuesday, January 14, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeखेलIND vs SL 2nd Test: बुमराह के तूफान में उड़े श्रीलंकाई बल्लेबाज,...

IND vs SL 2nd Test: बुमराह के तूफान में उड़े श्रीलंकाई बल्लेबाज, पहली पारी 109 रनों पर सिमटी

बेंगलुरुः भारत-श्रीलंका के बीच चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे और अंतिम डे-नाइट टेस्ट में दूसरे दिन पहली पारी में भारत के 252 रनों के जवाब में श्रीलंकाई टीम 109 रनों पर ढेर हो गई, जिसके बाद भारतीय टीम को 143 रनों की बढ़त मिल गई। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने पांच विकेट चटकाए, जबकि मोहम्मद शमी और आर अश्विन ने दो-दो विकेट झटके। श्रीलंका की ओर से एंजेलो मैथ्यूज 43 और निरोशन डिकवेला 21 रन बनाए। दूसरे दिन पहले सत्र में 86/6 से आगे खेलते हुए श्रीलंका महज 23 रनों के अंदर चार विकेट खो दिए। इस दौरान, डिकवेला (21) और लसिथ एम्बुलडेनिया (1) को बुमराह ने पंत के हाथों कैच आउट कराया।

ये भी पढ़ें..अभिनेत्री कृति सेनन के ग्लैमरस अंदाज ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा

भारत की कुल बढ़त 200 के पार

इसके बाद अश्विन ने भी सुरंगा लकमल (5) को बोल्ड कर दिया। इस समय तक श्रीलंका का स्कोर नौ विकेट पर 100 रन हो चुके थे। इस बीच, विश्व फर्नांडो (8) को अश्विन ने पवेलियन भेजकर श्रीलंका की पहली पारी को 109 रनों समाप्त कर दिया, जिससे भारत को 143 रनों की बढ़त मिल गई। वहीं टीम इंडिया ने 109 रन पर श्रीलंका की पहली पारी ढेर करने के बाद दूसरी पारी में उसने 1 विकेट के नुकसान पर 61 रन बना लिए हैं। टीम इंडिया की कुल बढ़त 204 रन की हो गई है। रोहित शर्मा 30 रन बनाकर नाबाद हैं वहीं हनुमा विहारी 8 रन बनाकर उनका साथ निभा रहे हैं।

इससे पहले पिंक बॉल टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही, क्योंकि भारत की सलामी जोड़ी कप्तान रोहित शर्मा और मंयक अग्रवाल बिना कमाल दिखाए सस्ते में निपट गए। मयंक (4) रन आउट हो गए, उसके तुरंत बाद कप्तान रोहित (15) रन बनाकर एम्बुलडेनिया के शिकार बन गए। इस समय तक भारत का स्कोर 10 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर 29 रन बने थे। शुरुआती झटके लगने के बाद, तीसरे और चौथे नंबर पर आए हनुमा विहारी और विराट कोहली ने पारी संभाली। इस दौरान दोनों ने मिलकर कुछ अच्छे शॉट लगाए, जिसे भारत का स्कोरबोर्ड आगे बढ़ता रहा। लेकिन दोनों के बीच लंबी होती साझेदारी (47) को प्रवीण जयविक्रमा ने तोड़ा, जब विहारी चार चौके की मदद से 81 गेंदों में 31 रन बनाकर पवेलियन लौट गए, जल्द ही कोहली (23) भी धनंजय डी सिल्वा की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए।

अय्यर ने खेली शानदार पारी

इसके बाद आए ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर ने लंच तक संभलकर खेला, जिससे भारत ने 29 ओवरों में चार विकेट गंवाकर 93 रन जोड़े थे। लंच ब्रेक के बाद 93/4 से आगे खेलते हुए ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर ने ताबड़तोड़ रन बनाए। इस दौरान पंत श्रीलंकाई गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटे और चौकों की झड़ी लगा दी और भारत को 100 के पार पहुंचा दिया। लेकिन पंत की विस्फोटक पारी 39 रनों पर ही समाप्त हो गई, जब लसिथ एम्बुलडेनिया की गेंद पर बोल्ड हो गए। इसके बाद, रवींद्र जडेजा (4), रविचंद्रन (13) और अश्विन अक्षर पटेल (9) जल्द ही पवेलियन लौट गए। लेकिन श्रेयस अय्यर शतक से महज आठ रन से चूक गए और जयविक्रमा की गेंद पर 10 चौके और 4 छक्कों की मदद से 98 गेंदों पर 92 रन बनाकर आउट हो हुए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें