मुंबईः केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के दोनों बेटों पूर्व सांसद नीलेश राणे तथा विधायक नीतेश राणे के विरुद्ध मुंबई के आजाद मैदान पुलिस स्टेशन में शरद पवार को दाऊद इब्राहिम का आदमी बताने पर मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल मामले की जांच आजाद मैदान पुलिस स्टेशन की टीम कर रही है। जानकारी के अनुसार नीलेश राणे व नीतेश राणे ने मंत्री नवाब मलिक का इस्तीफा मांगते हुए कहा था कि शरद पवार, दाऊद इब्राहिम के आदमी हैं। उन्हें डर है कि अगर नवाब मलिक का इस्तीफा लिया गया तो नवाब मलिक, शरद पवार से संबंधित सारी जानकारी जांच एजेंसी को बता देंगे। शायद इसी डर से शरद पवार मंत्री नवाब मलिक का इस्तीफा नहीं ले रहे हैं।
ये भी पढ़ें..IPL 2022: RCB ने नए कप्तान के साथ लॉन्च की नई जर्सी, कोहली ने बताई इसकी खूबियां
पुलिस की दी गई लिखित शिकायत
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता महेश तपासे ने नीलेश राणे तथा नीतेश राणे के इस वक्तव्य का कड़ा विरोध किया था। उन्होंने कहा था कि शरद पवार 55 वर्ष से देश की राजनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। नीलेश राणे तथा नीतेश राणे के वक्तव्य से उनकी पार्टी के अध्यक्ष की छवि धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है। इसके बाद राकांपा पदाधिकारी सूरज चव्हाण ने आजाद मैदान पुलिस स्टेशन में नीलेश राणे तथा नीतेश राणे पर मामला दर्ज करने के लिए लिखित शिकायत दी थी। शनिवार रात इसी शिकायत के आधार पर नीलेश राणे तथा नीतेश राणे पर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने अदालत से कहा कि राणे ने मीडिया के समक्ष यह झूठा दावा किया था कि मालवणी पुलिस थाने में पूछताछ के दौरान उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह को फोन किया था। पुलिस ने कहा कि जांच अधिकारियों पर दबाव बनाने के लिए उन्होंने यह बयान दिया था।
दिशा की मौत मामले में भी चल रही पूछताछ
बता दें कि इससे पहले छह मार्च को दिशा सालियान की मौत मामले में भी पूछताछ के लिए केंद्रीय मंत्री नारायण राणे और उनके विधायक पुत्र नितेश राणे मालवणी थाने पहुंचे थे। दोनों गलत सूचना फैलाने के मामले में अपना बयान दर्ज कराने पहुंचे थे। सालियान के बारे में कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी करने और झूठी सूचना फैलाने के आरोप में नारायण राणे तथा नितेश के खिलाफ यह मामला दर्ज किया गया था। दोनों पिता-पुत्र ने दिशा सालियान की मौत को दुष्कर्म का एंगल दिया था जिसके बाद दिशा के माता-पिता ने थाने में मामला दर्ज करवाया था।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)