मुंबईः देश के पांच राज्यों उत्तर प्रदेश, गोवा, उत्तराखंड, पंजाब और मणिपुर के विधानसभा चुनाव 2022के नतीजों के पहले रुझान के सामने आने के बाद ही यह साफ हो गया कि यूपी में एक बार फिर से भाजपा की सरकार बनने जा रही है।
जनता ने अपना फैसला सुना दिया है…@kamaalrkhan मुकरना नहीं। pic.twitter.com/KCXCRxeDy0
— Ashok Shrivastav (@AshokShrivasta6) March 10, 2022
इस बीच बिग बॉस 3 के कंटेस्टेंट रह चुके कमाल राशिद खान ने ट्वीट कर योगी आदित्यनाथ, पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह को यूपी में चुनाव जीतने की बधाई दी है। केआरके के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं और उनकी जमकर क्लास लगा रहे हैं।
ये भी पढ़ें..मधुमक्खी के हमले में 10 पुलिसकर्मी घायल, 2 आईसीयू में
दरअसल इससे पहले 17 फरवरी को केआरके ने अपने एक ट्वीट में कहा था कि-आज मैं वचन लेता हूँ कि अगर 10 मार्च 2022 को योगी जी की हार नहीं हुई, तो फिर मैं इंडिया कभी वापस नहीं आऊँगा! जय बजरंग बली! अब यूजर्स केआरके को उनकी इस ट्वीट की याद दिलाते हुए चुटकी ले रहे हैं। केआरके को अक्सर ही योगी और मोदी पर निशाना साधते हुए देखा गया है। ऐसे में अब उनके बदले सुर पर हर किसी का चुटकी लेना तो बनता ही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)