Wednesday, January 8, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डसत्ता की लड़ाई जीतने के लिए कांग्रेस-भाजपा ने अपने इन वरिष्ठ नेताओं...

सत्ता की लड़ाई जीतने के लिए कांग्रेस-भाजपा ने अपने इन वरिष्ठ नेताओं को दी बड़ी जिम्मेदारी

उपचुनाव

देहरादूनः कांग्रेस आलाकमान ने 10 मार्च को आने वाले चुनाव नतीजों के बाद उत्तराखंड में नवनिर्वाचित विधायकों को सभालने की जिम्मेदारी छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और सीनियर कांग्रेस नेता मोहन प्रकाश को दी है। दोनों नेता बुधवार को देहरादून पहुंचेंगे। माना जा रहा है पार्टी में तोड़फोड़ ना हो उसको देखते हुए कांग्रेस के विधायकों को अन्य राज्यों में शिफ्ट किया जा सकता है। वहीं दीपेंद्र हुड्डा को भी पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी कांग्रेस ने सौंपी है ऐसे ही माना जा रहा है 1 – 2 दिनों में वह भी देहरादून पहुंच जाएंगे।

ये भी पढ़ें..लुका छिपी के बाद एक बार फिर स्क्रीन शेयर करेंगे कृति-कार्तिक, इस फिल्म में आयेंगे नजर

दरअसल एबीपी-सी वोटर सर्वे के मुताबिक, कांग्रेस को 32 से 38 सीटें मिल सकती है और बीजेपी को 26 से 32 सीटें मिल सकती है। आप को 0 से 2 और अन्य को 3 से सात सीटें मिल सकती है। वहीं भाजपा के वरिष्ठ नेता केंद्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय अभी हफ्ता भर और देहरादून में रहने वाले हैं। ऐसे में कांग्रेस की धड़कनें बढ़ती नजर आ रही हैं। साफ है अगर भाजपा सत्ता में आई तो ठीक और अगर नहीं आ पाई तो कैलाश विजयवर्गीय एक्शन में आ जाएंगे वैसे भी हरीश रावत कैलाश विजयवर्गीय की देहरादून में मौजूदगी पर सवाल खड़े कर चुके हैं। सूत्र बताते हैं पार्टी आलाकमान ने कैलाश विजयवर्गीय को यह जिम्मेदारी भी दी है कि अगर बीजेपी सरकार सत्ता में आती है, तो किसी भी तरीके से सीएम पद को लेकर कोई गुटबाजी होती ना दिखे।

10 मार्च को आएंगे नतीजे

बता दें कि यूपी, उत्तराखंड, पंजाब , गोवा और मणिपुर में 10 फरवरी से विधानसभा चुनावों के लिए मतदान शुरू हुए थे। पंजाब, उत्तराखंड और गोवा में एक चरण में जबकि मणिपुर में दो और उत्‍तर प्रदेश में सात चरणों में मतदान मतदान हुआ। अब सभी पांचों राज्या के चुनाव नतीजे 10 मार्च को आएंगे। मौजूदा वक्‍त में राज्‍यों में सरकारों की बात करें तो यूपी और उत्‍तराखंड, गोवा और मणिपुर में भाजपा अगुवाई वाली सरकारें हैं। वहीं पंजाब में कांग्रेस की सरकार है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें