Friday, December 27, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डमहानायक अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘झुंड’ की रितेश देशमुख ने जमकर की...

महानायक अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘झुंड’ की रितेश देशमुख ने जमकर की तारीफ

मुंबईः अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘झुंड’ 4 मार्च को रिलीज हो चुकी है। इसमें अमिताभ बच्चन फुटबॉल कोच की भूमिका में है। अमिताभ गरीब बच्चों को प्रेरित कर फुटबॉल टीम की शुरुआत करते हैं। नागराज मंजुले निर्देशित इस फिल्म को काफी सराहा जा रहा है। फिल्म अभिनेता रितेश देशमुख ने खुलकर इस फिल्म और सभी कलाकारों की तारीफ की है।

उन्होंने फैंस से इस फिल्म को सिनेमाघरों में जाकर देखने की अपील की है। रितेश देशमुख ने रविवार को ट्वीट कर लिखा-कृपया झुंड को बड़े पर्दे पर देखें, नागराज मंजुले देश के सबसे अच्छे निर्देशक है। वो आपको रुलाते हैं, खुश करते है, दर्द महसूस कराते हैं, उत्साह देते हैं और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि वह आपको एक दीवार से विभाजित दो भारत के बारे में सोचने पर मजबूर करते हैं।

ये भी पढ़ें..UP Election: अंतिम चरण के मतदान की तैयारियां पूरी, 75 महिला…

इसके साथ ही रितेश देशमुख ने अमिताभ बच्चन को टैग करते हुए लिखा, सर आप फिल्म में बहुत कमाल के हैं, आपकी खामोशी बहुत कुछ बयां करती है। आपको इस अवतार में स्क्रीन पर देखकर खुशी हो रही है। हर अभिनेता परफेक्ट है, कास्टिंग टीम को बहुत-बहुत बधाई। झुंड नागपुर के एक रिटायर्ड स्पोर्ट्स टीचर के जीवन पर आधारित है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ रिंकू राजगुरु, आकाश ठोसर अन्य कलाकार भी अहम भूमिका में हैं। 4 मार्च को रिलीज यह फिल्म नागराज मंजुले की पहली हिंदी फिल्म है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें