Tuesday, November 5, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशचार्टर्ड बस और जीप के बीच भिड़ंत, दो युवकों की मौत

चार्टर्ड बस और जीप के बीच भिड़ंत, दो युवकों की मौत

रायसेन: जिले के सांची थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-146 पर बीती देर रात एक चार्टर्ड बस और जीप के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में जीप सवार दो लोगों की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू की। बस को जब्त कर थाने में खड़ा किया गया है। हादसे के बाद सड़क पर लम्बा जाम लग गया था। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद वाहनों को सड़क से हटाकर जाम को खुलवाया।

पुलिस के अनुसार, चार्टर्ड बस एमपी 04 पीए 3690 विदिशा से भोपाल की तरफ जा रही थी, जबकि स्कार्पियो जीप क्रमांक एमपी 09 जेआर 5555 भोपाल से विदिशा जा रही थी। सांची में मप्र पर्यटन विभाग की ग्रीन होटल के सामने शुक्रवार देर रात दोनों के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में जीप सवार मंगल सिंह ठाकुर (23) पुत्र बद्रीलाल पटेल निवासी ग्राम खंडेल जिला इंदौर और शक्ति सिंह ठाकुर (24) पुत्र मोहन सिंह ठाकुर निवासी पिपरिया चांद जिला रायसेन गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को सांची के शासकीय अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे में बस में सवार किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।

यह भी पढ़ेंः-IND vs SL: मोहाली में ‘सर’ जडेजा ने ठोका शतक, अपने

सांची थाना प्रभारी एमएल भाटी ने बताया कि पुलिस ने चार्टर्ड बस चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का प्रकरण दर्ज करते हुए बस को जब्त कर थाना परिसर में खड़ा करवा लिया। बस के यात्रियों को अन्य वाहन से रवाना किया गया। हादसे के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग-146 पर जाम लग गया था। पुलिस ने रात में वाहनों को सड़क से हटाकर जाम खुलवा दिया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें