Saturday, November 16, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेशकेन्द्र सरकार ने तेज किया ऑपरेशन गंगा, भारतीय वायु सेना ने संभाली...

केन्द्र सरकार ने तेज किया ऑपरेशन गंगा, भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान

नई दिल्लीः युद्धग्रस्त यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए भारत सरकार ने अपना ऑपरेशन गंगा को तेज कर दिया है। केन्द्र सरकार के चार केन्द्रीय मंत्री युद्धग्रस्त क्षेत्रों से भारतीयों को निकालने जिम्मेदारी संभाले हुए हैं।

बुधवार देर भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बताया कि यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए केन्द्र सरकार का ऑपरेशन गंगा चलाया जा रहा है। इसके तहत बुधवार रात तक भारत के विमानों ने हंगरी, रोमानिया, स्लोवाकिया और पोलैंड से 9 उड़ानें भरी हैं। इन विमानों में भारतीय वायु सेना के विमान भी शामिल है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा छह अन्य हवाई जहाजों की उड़ाने शीघ्र भरने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि इन नौ उड़ानों से लगभग तीन हजार से अधिक भारतीय नागरिकों को वापस लाया जा रहा है।

इसी बीच ऑपरेशन गंगा को अंजाम देने के लिए केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया रोमानिया में ठहरे हुए हैं। सिंधिया ने कहा कि बुधवार से शुक्रवार के दरमियान 24 उड़ानों से रोमानिया के बुखारेस्ट और सुकीविया के रास्ते करीब 4,800 भारतीय छात्रों को निकाला जाएगा। बुखारेस्ट में मौजूद मंत्री सिंधिया ने कहा कि जब तक भारत का अंतिम छात्र यहां से भारत रवाना नहीं हो जाता है जब तक वह यहीं रुकेंगे। सिंधिया ने वर्चुअली संवाददाता सम्मेलन में बताया कि यहां सीरेत में एक हजार और बुखारेस्ट में करीब तीन हजार भारतीय छात्र हैं। इसके अलावा लगभग एक हजार छात्रों के सिरेत चौकी तक आने की संभावना है। उन्होंने बताया कि बुधवार को लगभग एक हजार तीन सौ भारतीय छात्रों को लेकर छह उड़ानें बुखारेस्ट से रवाना हुई।

पोलैंड के रेज़ज़ो हवाई अड्डे पर भारतीय वायु सेना के सी-17 ग्लोबमास्टर की दिल्ली के लिए उड़ान भरने से पहले केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग राज्यमंत्री जनरल (सेवानिवृत्त) वीके सिंह ने विमान से आने वाले भारतीय नागरिकों के साथ बातचीत की। उल्लेखनीय है कि यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वहां से निकालने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने मंत्रिमंडल के केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी को बुडापेस्ट, वीके सिंह को वॉरसॉ (पोलेण्ड), ज्योतिरादित्य सिंधिया को रोमानिया और किरेन रिजिजू स्लोवाकिया भेजा है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें