Saturday, November 16, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशयूपी में आचार संहिता के उल्लंघन पर अब तक 2,027 एफआईआर, 44.45...

यूपी में आचार संहिता के उल्लंघन पर अब तक 2,027 एफआईआर, 44.45 करोड़ के ड्रग्स जब्त

लखनऊः उत्तर प्रदेश में आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन में अब तक 2027 एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं। प्रदेश में विभिन्न एजेंसियों द्वारा अब तक 93.60 करोड़ रुपये का कैश बरामद किया जा चुका है।

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बुधवार को बताया कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन के परिप्रेक्ष्य में प्रदेशभर में लागू आदर्श आचार संहिता को सुनिश्चित कराने के लिए सार्वजनिक एवं निजी स्थानों से अब तक कुल 1,30,62,736 प्रचार सामग्री हटायी गयी है, जिसमें से सार्वजनिक स्थानों से 98,48,731 एवं निजी स्थानों से 32,14,005 प्रचार सामग्री हटायी गयी हैं। अब तक सार्वजनिक स्थानों से वाल राइटिंग के 6,53,971, पोस्टर के 42,20,929, बैनर के 32,58,531 तथा 17,15,300 अन्य मामलों में कार्रवाई की गयी है। इसी प्रकार निजी स्थलों से वाल राइटिंग के 2,75,238, पोस्टर के 14,17,678, बैनर के 9,25,423 तथा 5,95,666 अन्य मामलों में कार्रवाई की गयी।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, समावेशी एवं कोविड सुरक्षित मतदान कराने के लिए प्रदेश में आदर्श आचार संहिता को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए निर्देशित किया गया है। इस परिप्रेक्ष्य में पुलिस, आयकर, आबकारी, नारकोटिक्स एवं अन्य विभागों द्वारा कार्यवाही की जा रही है।

उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा अब तक 8,95,899 लाइसेन्सी शस्त्र जमा कराये गये, जिसमें से आज 100 लाइसेन्सी शस्त्र जमा कराये गये। अब तक 631 लाइसेन्स जब्त किए गए तथा 2080 लाइसेन्स निरस्त किये गये। इसी प्रकार सीआरपीसी के तहत निरोधात्मक कार्रवाई करते हुये 32,90,631 लोगों को पाबन्द किया गया हैं। उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में अब तक विभिन्न धाराओं में 2027 एफआईआर दर्ज करायी गयी हैं, जिसमें से आज विभिन्न धाराओं में 08 एफआईआर दर्ज की गयी। इसके अतिरिक्त पुलिस विभाग द्वारा अब तक 9997 शस्त्र, 10,345 कारतूस, 229 विस्फोटक एवं 330 बम बरामद किये गये। पुलिस विभाग ने रेड डालकर अवैध शस्त्र बनाने वाली 184 फैक्ट्रियों को सीज किया।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पुलिस विभाग एवं आयकर विभाग की कार्रवाई में अब तक लगभग 93.60 करोड़ रुपये का कैश बरामद किया गया है। आयकर विभाग के अनुसार 60,39,500 रुपये की बरामदगी की जांच की जा रही है। इसके अतिरिक्त आबकारी एवं पुलिस विभाग द्वारा अब तक 57.68 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की 21,26,262 लीटर मदिरा जब्त की गयी हैं।

यह भी पढ़ेंः-यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों को सुरक्षित रास्ता देगा रूस, दी ये चेतावनी

इसी प्रकार नारकोटिक्स एवं पुलिस विभाग द्वारा अब तक 44.45 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य का 17,360 किग्रा ड्रग्स जब्त किया गया है। साथ ही पुलिस एवं आयकर विभाग द्वारा अब तक लगभग 39.92 करोड़ रुपये मूल्य की 391 किग्रा की बहुमूल्य धातुएं बरामद की गयीं। इसके अतिरिक्त लगभग 89.88 करोड़ रुपये मूल्य की अन्य वस्तुएं भी बरामद की गयी हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें