Wednesday, December 25, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशयूपी विधानसभा चुनावः 16 जिलों की 59 सीटों पर दोपहर 3 बजे...

यूपी विधानसभा चुनावः 16 जिलों की 59 सीटों पर दोपहर 3 बजे तक 48.81 फीसदी हुआ मतदान

लखनऊः उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए तृतीय चरण में 16 जिलों की 59 सीटों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान जारी है। अपराह्न तीन बजे तक औसतन 48.81 प्रतिशत मतदान हुआ है। वहीं कानपुर के तीसरे चरण के तहत हो रहे मतदान में ड्यूटी पर लगे सुरक्षाकर्मियों पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष धर्म प्रकाश गुप्ता ने पोलिंग लिस्ट खींचने का आरोप लगाया। दूसरी ओर फर्रूखाबाद के अमृतपुर विधानसभा के सपा प्रत्याशी के समर्थन में बूथ एजेंट बने रिटायर्ड शिक्षक की अचानक मौत हो गयी। माना जा रहा है कि उनकी हृदयगति रुकने से मौत हुई है।

भाजपा जिला उपाध्यक्ष धर्म प्रकाश गुप्ता ने बताया कि हरसहाय डिग्री कालेज में पोलिंग एजेंट रमेश मिश्रा चुनावी प्रक्रिया के तहत अपना कार्य कर रहे थे। इसी दौरान सुरक्षा कर्मियों ने रमेश मिश्रा से बदतमीजी कर दी और पोलिंग लिस्ट खीच ली। जानकारी पर जब पहुंचा गया तो मामले की शिकायत जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा से की गई। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सुरक्षा कर्मियों को सख्त निर्देश दिया कि ऐसी दोबारा गलती नहीं होनी चाहिये। इसके साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी मामले को लेकर डीसीपी पश्चिम को जिम्मेदारी दे दी। डीसीपी ने सुरक्षा कर्मियों और शिकायत कर्ता भाजपा जिला उपाध्यक्ष के बीच वार्ता कराई और तब जाकर मामला शांत हुआ। वहीं फर्रूखाबाद जनपद के विधानसभा अमृतपुर के प्राथमिक विद्यालय परतापुरकला बूथ संख्या 41 पर 75 वर्षीय विश्वनाथ यादव समाजवादी पार्टी प्रत्याशी डॉ. जितेन्द्र सिंह यादव के बूथ एजेंट थे। रविवार को मतदान शुरू होने पर वह बूथ पर आये थे। अपना वोट डाला, इसके कुछ घंटे बाद अचानक उनकी हालत बिगड़ गयी। वह अपने घर जाने लगे तो कुछ दूर पहुंचकर सड़क पर गिर गए। परिजन उन्हें राजपुर स्थित एक निजी चिकित्सक के पास ले गये। जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

तीन बजे तक जिलेवार ये रहा मतदान का प्रतिशत
हाथरस – 50.15 प्रतिशत
फिरोजाबाद – 51.23 प्रतिशत
कासगंज – 50.75 प्रतिशत
एटा – 53.23 प्रतिशत
मैनपुरी – 52.44 प्रतिशत
फर्रुखाबाद – 46.19 प्रतिशत
कन्नौज – 50.23 प्रतिशत
इटावा – 50.42 प्रतिशत

ये भी पढ़ें..Ranji Trophy 2022: ‘फ्लावर’ नहीं ‘फायर’ हैं यश ढुल, रणजी डेब्यू की दोनों पारियों में जड़ा धमाकेदार शतक

औरैया – 48.30 प्रतिशत
कानपुर देहात – 47.13 प्रतिशत
कानपुर नगर – 41.15 प्रतिशत
जालौन – 46.87 प्रतिशत
झांसी – 48.52 प्रतिशत
ललितपुर – 59.13 प्रतिशत
हमीरपुर – 50.74 प्रतिशत
महोबा – 51.72 प्रतिशत

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें