मुंबईः सोशल मीडिया में एक्टिव रहने वाली स्टनिंग एक्ट्रेस पाखी हेगड़े और देसी स्टार समर सिंह का नया साॅन्ग सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। इसके बोल बड़े यूनिक हैं ‘कमरिया आटोमेटिक लेफ्ट राइट’। यह वीडियो सांग म्यूजिक चैनल तड़का भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने में पहली बार पाखी हेगड़े और समर सिंह रोमांटिक जोड़ी में नजर आ रहे हैं। इस गाने को समर सिंह ने अपनी मधुर आवाज में गाया है। फीमेल सिंगर नेहा राज हैं।
समर सिंह के साथ इस गाने को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। गाने के वीडियो में समर सिंह जैसे ही कहते हैं लेफ्ट राइट वैसे ही पाखी हेगड़े उनकी आवाज पर थिरकती हुई नजर आ रही हैं। पाखी का डांस मूवमेंट इतना गजब का है कि समर सिंह भी उनकी तारीफ किए बिना नहीं रह पा रहे हैं। पाखी के डांस को देखकर हर किसी ने दांतों तले उंगली दबा ली है, साथ ही गाने को तरह तरह के कमेंट, लाइक मिल रहे हैं और काफी तादाद में शेयर भी किए जा रहे हैं। दर्शकों को पाखी हेगड़े का नया अंदाज खूब भा रहा है।
ये भी पढ़ें..UP Elections: योगी बोले- बुलडोजर मरम्मत को भेजा है, दस मार्च के बाद फिर चलेगा
पाखी को लेकर दर्शकों के बीच काफी उत्साह देखा जा रहा है। सोशल मीडिया में पाखी हेगड़े हमेशा ही अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं। पाखी ने बताया कि यह बेहतरीन गाना है। हम अपने चाहने वालों से अपील करते हैं कि आप हमारे गाने को बहुत सारा प्यार और आशीर्वाद दें। हमारा गाना तड़का भोजपुरिया के यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है। हमारी और समर सिंह की केमेस्ट्री को प्यार देने के लिए धन्यवाद। समर सिंह के साथ हमारी केमेस्ट्री लोगों को एक अवार्ड शो के समय से पसंद आ रही है। इसलिए गाने को लेकर हम काफी एक्साइटेड हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)