Friday, December 20, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डकुमार विश्वास को मिल सकती है सुरक्षा, केंद्र सरकार कर रही है...

कुमार विश्वास को मिल सकती है सुरक्षा, केंद्र सरकार कर रही है विचार

नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता कुमार विश्वास के दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर “स्वतंत्र खालिस्तान” के प्रधानमंत्री बनने संबंधी दावे के बाद केन्द्र सरकार उन्हें सुरक्षा प्रदान करने के मामले पर विचार कर रही है। सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि इस बयान के बाद केन्द्र सरकार कुमार विश्वास की सुरक्षा से संबंधित स्थिति की समीक्षा कर रही है और खुफिया जानकारी के बाद उन्हें सुरक्षा प्रदान की जा सकती है।

इस बीच इन आरोपों के बाद सीएम केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि वह विश्व के सबसे प्रिय आतंकवादी हैं, जिन्होंने अस्पतालों का निर्माण किया है। दरअसल हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें कुमार विश्वास ने आरोप लगाया है कि अरविंद केजरीवाल या तो पंजाब के मुख्यमंत्री या फिर स्वतंत्र खालिस्तान के प्रधानमंत्री बनना चाहते थे और उन्होंने वर्ष 2017 के पंजाब विधानसभा चुनावों के दौरान अलगाववादी तत्वों से नजदीकियां बढ़ाई थीं। चुनाव आयोग ने इस वीडियो पर बुधवार को रोक लगा दी थी लेकिन अगले दिन इस रोक को हटा दिया था।

यह भी पढ़ेंः-शीना बोरा हत्याकांड: इंद्राणी मुखर्जी की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने CBI से मांगा जवाब

आम आदमी पार्टी ने इस वीडियो को झूठा और भ्रामक करार देते हुए कहा है कि यह पंजाब में उनसे टक्कर ले रही विपक्षी पार्टियों की साजिश है। इसके बाद केजरीवाल ने कहा .”यह एक कॉमेडी है और अगर इन आरोपों पर विश्वास किया जाए तो मैं सबसे बड़ा आतंकवादी हूं लेकिन पिछले दस वर्षों में सुरक्षा एजेंसियां क्या कर रही थी। मेरी पहचान करने के लिए मुझे कुमार विश्वास का शुक्रिया अदा करना है क्योंकि मैं विश्व का सबसे प्यारा आतंकवादी हो जाऊंगा जिसने लोगों को अस्पताल, स्कूल, बिजली, सड़कें और पानी उपलब्ध कराया है। ” उल्लेखनीय है कि पंजाब में 20 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने है। जिसके मद्देनजर आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें