Wednesday, December 25, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमपार्टनर के ड्राइवर की सूचना पर बदमाशों ने लूटे थे कारोबारी के...

पार्टनर के ड्राइवर की सूचना पर बदमाशों ने लूटे थे कारोबारी के 40 लाख रुपये, तीन गिरफ्तार

नई दिल्लीः पीतमपुरा में कारोबारी के पार्टनर के ड्राइवर की सूचना पर बदमाशों ने कारोबारी के कर्मचारियों से 40 लाख रुपये की लूटपाट की थी। पुलिस ने लूटपाट की वारदात को अंजाम देने वाले दो बदमाश और साजिश करने वाले ड्राइवर समेत तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपितों में एक महिला और घोषित बदमाश शामिल है।

गिरफ्तार आरोपितों के कब्जे से पुलिस ने 14.57 लाख रुपये और बाकी रकम के गहने, दो पिस्टल, छह कारतूस और वारदात में इस्तेमाल दो बाइक बरामद की है। गिरफ्तार एक बदमाश हत्या के प्रयास और लूटपाट के मामले में सजायाफ्ता है और उसे दस साल की सजा हो चुकी है। वह पेरोल पर जेल से बाहर निकलने के बाद फरार हो गया था।

डीसीपी उषा रंगनानी ने शुक्रवार को बताया कि गिरफ्तार बदमाशों की पहचान पश्चिम विहार निवासी रहीश अहमद और नत्थूपुरा निवासी राकेश के रूप में हुई है। वहीं साजिशकर्ता ड्राइवर की पहचान बुध विहार निवासी नरेश, हेमा और मंगोलपुरी थाने का घोषित बदमाश मंगोलपुरी निवासी कमल के रूप में हुई है। 28 जनवरी को पीतमपुरा की एक कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी सूरज अपने मालिक राजेश बंसल के साथ मौर्या एंक्लेव थाने पहुंचकर 40 लाख की लूटपाट की शिकायत की।

पीड़ित ने बताया कि 24 जनवरी को वह मॉडल टाउन से कारोबारी के पार्टनर से कंपनी के 40 लाख रुपये लेकर मालिक के घर आ रहे थे। मालिक के घर के पास बाइक पर सवार बदमाशों ने गोली मारने की धमकी देकर बैग छीनकर भाग गए।

जिले की स्पेशल स्टाफ और मौर्या एंक्लेव थाना पुलिस ने जांच शुरू की। घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच में दो बदमाश दिखे। एक की पहचान रहीश के रूप में हुई, वह पेरोल पर जेल से निकला था, लेकिन उसका कोई ठिकाना नहीं था। पुलिस ने कारोबारी के कर्मचारियों से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान पुलिस को कारोबारी के पार्टनर के ड्राइवर नरेश के बयान विरोधाभाषी लगे।

पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की। उसने बताया कि उसने एक परिचित महिला और उसके मकान मालिक के साथ लूटपाट की साजिश रची। उसके बाद बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने नरेश को गिरफ्तार करने के बाद उसके निशानदेही पर महिला हेमा और उसके मकान मालिक कमल को गिरफ्तार कर लिया। कमल मंगोलपुरी थाने का घोषित बदमाश है।

पूछताछ में पता चला कि नरेश ने महिला से कंपनी के पैसे की लेन-देन के बारे में बताया था। महिला ने इस बात को अपने मकान मालिक कमल को बताया और फिर कमल ने रहीश और राकेश के जरिए वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने रहीश और राकेश की तलाश शुरू की। गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने रहीश को कराला से और उसके निशानदेही पर राकेश को नत्थूपुरा से गिरफ्तार कर लिया।

हिस्सेदारी पर बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम

जांच में पता चला कि लूटपाट के बाद दोनों बदमाश और साजिशकर्ताओं अपने हिस्से के अनुसार नकदी आपस में बांट ली थी। पुलिस ने आरोपित नरेश से 90 हजार, कमल के कब्जे से 50 हजार रुपये, राकेश के कब्जे से पांच लाख रुपये, रहीश के कब्जे से 7.2 लाख और हेमा के कब्जे से 1.15 लाख रुपये बरामद किए। हेमा फिल्मों से प्रभावित है, उसने बाकी रकम के गहने खरीद लिए। पुलिस ने बताया कि आरोपितों ने लूट की रकम से जेवरात खरीदे थे। उनके कब्जे से सारे जेवरात बरामद कर लिए।

यह भी पढ़ेंः-सेना प्रमुख ने भारत की मौजूदा चुनौतियों में से साइबर खतरे को बताया सबसे महत्वपूर्ण

महिला ने हनी ट्रैप में फंसाकर ड्राइवर से ली रुपयों की जानकारी

जांच के दौरान पता चला कि हेमा जिस मकान में रहती थी, उसका मालिक कमल मंगोलपुरी थाने का घोषित बदमाश है। मकान मालिक के जरिए हेमा का इलाके के कई बदमाशों से जान पहचान थी। हेमा को पता था कि नरेश अपनी कंपनी के पैसे को लाने और ले जाने का काम करता है। महिला ने हनी ट्रैप के जरिए नरेश से सारी जानकारी हासिल कर ली और इसकी जानकारी कमल को दे दी। फिर कमल ने वारदात को अंजाम देने के लिए रहीश और राकेश से संपर्क किया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें